Mumtaz Birthday: आज 77वां जन्मदिन मना रही मुमताज, जानिए कैसा रहा उनका फिल्मी सफर

Mumtaz Birthday
Instagram Mumtaz

अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती के दम पर सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री मुमताज आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। मुमताज ने महज 12 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।

आज के दिन यानी की 31 जुलाई को हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्री मुमताज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती के दम पर उन्होंने सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज किया है। बता दें कि मुमताज ने महज 12 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस मुमताज के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

ऐसे बनाया फिल्मों में करियर

बता दें कि मुमताज फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती थीं। उनकी मां और चाची फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थी। हालांकि शुरूआत में उनको फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलते थे। इंडस्ट्री का कोई भी अभिनेता एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करना चाहता था। वहीं काफी स्ट्रगल करने के बाद मुमताज को पहली बार दारा सिंह की फिल्म 'फौलाद' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने का मौका मिला।

बड़े पर्दे पर छा गई दोनों की जोड़ी

दारा सिंह और मुमताज की जोड़ी बड़े पर्दे पर छा गई, जिसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म फौलाद के बाद मुमताज ने दारा सिंह के साथ करीब 16 फिल्मों में काम किया। जिसमें से 12 फिल्में हिट साबित हुईं। मुमताज ने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ काम किया। दोनों की जोड़ी हिट मानी जाती थी। इनकी फिल्मों को दर्शक काफी पसंद करते थे। राजेश खन्ना और मुमताज ने एक साथ 'सच्चा- झूठा', 'आपकी कसम', 'दो रास्ते', 'दुश्मन', 'रोटी' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

बता दें कि मुमताज बेहद खूबसूरत हैं। आज भी लोग उनकी सुंदरता के दीवाने हैं। इनमें राजेश खन्ना, शम्मी कपूर जैसे अभिनेताओं का नाम भी शामिल था। बताया जाता है कि शम्मी कपूर तो मुमताज के इस कदर दीवाने थे कि वह उनसे शादी करना चाहते थे। दोनों का रिश्ता परवान भी चढ़ा, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचने से पहले ही टूट गया। दरअसल, शम्मी कपूर ने शर्त रखी थी कि वह शादी के बाद काम नहीं करेंगी। लेकिन मुमताज ने शम्मी कपूर की शर्त को मानने से इंकार कर दिया। जिसके कारण उनका रिश्ता खत्म हो गया।

अवॉर्ड

मुमताज ने अपने फिल्मी करियर के दौरान रोटी, आंधी और तूफान, खिलौना, जवान मर्द, रुस्तमे हिंद और दो रास्ते जैसी हिट फिल्मों में काम किया। फिल्म खिलौना में शानदार अभिनय़ के लिए एक्ट्रेस मुमताज को फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़