नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- पर्दे पर मेरा रोल देखने के बाद पिता ने बोला घर मत आना अब...

एक मीडिया संस्थान के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने खास बातचीत में कहा कि जब वह फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किया करते थे तो उनके घर वाले उनक् किरदार को पसंद नहीं करते थे। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के कहा कि मेरे पिता ने मेरा एक रोल देखा था जिसमें मेरी पिटाई हो रही थी ये देख कर उन्हें मुझपर गुस्सा आया
बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लंबे संघर्ष के बाद नाम कमाया है। नवाज की बॉलीवुड में जो आज अहमियत हा उसके पीछे बहुत ही लंबी कहानी है। नवाज के पास्ट को देखा जाए तो नावज शुरूआत में फिल्मों में चोर जैसे रोल किया करते थे। संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई में उन्होंने रेलवे के चोर का किरदार निभाया था जिसमें वो चोरी करते हुए पकड़े जाते हैं और जनता उन्हें पीटने लगती है। धीरे-धीरे संघर्ष के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को फिल्मों में थोड़े बड़े रोल मिलने लगे।
इसे भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल के इस नये गाने ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, देखें वीडियो
फिल्म कहानी में उन्होंने इंवेस्टिगेशन ऑफिसर का किरदार निभाया जिसके बाद वह चर्चा में आये लेकिन उन्हें दुनिया में पहचान फिल्म बजरंगी भाईजान ने दिखाई। इस फिल्म के बाद नवाज छा गये। उनकी एक्टिंग के लोग कायल हुए और शुरू हो गये नवाज के अच्छे दिन। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने एक के बाद अपनी एक्टिंग के दम पर ठाकरे, बाबूमोशाय, बंदूकबाज, मांझी, रमम-राघव जैसे कमाल की फिल्में की। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स को दुनियाभर में पसंद किया गया। गणेस गायतोंडे के किरदार को उन्होंने स्क्रिन पर जिंदा कर दिया।
इसे भी पढ़ें: सोनाक्षी के रामायण ज्ञान पर मुकेश खन्ना के तंज का शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया करारा जवाब
एक मीडिया संस्थान के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने खास बातचीत में कहा कि जब वह फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किया करते थे तो उनके घर वाले उनक् किरदार को पसंद नहीं करते थे। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के कहा कि मेरे पिता ने मेरा एक रोल देखा था जिसमें मेरी पिटाई हो रही थी ये देख कर उन्हें मुझपर गुस्सा आया उन्होंने कहा कि तुम ये कैसे रोल करते हो। क्या तुम्हें कोई और किरदार नहीं मिलता। पिता ने मुझे कहा तुम प्लीज यहां मत आया करो, ये परिवार के लिए शर्मनाक है। उन्हें लगता था कि मुझे असली में पीटा गया था। नवाज ने कहा कि मेरे पिता को लगता था कि शूटिंग के दौरान लोग मुझे सच में मारते थे। जब मैंने उन्हें समझाया कि वो शूटिंग है मुझे सच में नहीं मारा जाता तब उन्होंने का की ठीक है।
आपको बता दें कि हाल ही में नवाज़ुद्दीन आथिया शेट्टी के साथ फिल्म मोतीचूर चकनाचूर नें नजर आये थे। इस फिल्म में नवाज ने बतौर लीड हीरो काम किया था। इसके अलावा वह फिल्म फोटोग्राफ में भी रोमाटिंक हीरो के रोल में नजर आ चुके हैं।
अन्य न्यूज़












