किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, Annapoorani विवाद पर Nayanthara ने जारी की माफी

nayanthara
Instagram
एकता । Jan 19 2024 3:42PM

नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर माफी मांगी। इसी के साथ अभिनेत्री साफ किया कि उनका और उनकी टीम का किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

अभिनेत्री नयनतारा इन दिनों अपनी तमिल फिल्म 'अन्नपूर्णानी: द गॉडेस ऑफ फूड' को लेकर चर्चा में है। बता दें, अभिनेत्री की ये फिल्म विवादों में घिरी हुई है। दरअसल, फिल्म के एक सीन में भगवान राम को मांसाहारी बताया गया था, जिसके बाद विवाद छिड़ गया। लोगों ने अभिनेत्री और उनकी फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए इसे एक 'हिन्दू विरोधी' फिल्म करार दिया। विवाद इतना बढ़ गया था कि नेटफ्लिक्स ने अभिनेत्री की फिल्म को अपने मंच से हटा दिया। अब नयनतारा ने 'अन्नपूर्णानी' के विवादित सीन पर माफी जारी की है।

गुरुवार को नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर माफी मांगी। इसी के साथ अभिनेत्री साफ किया कि उनका और उनकी टीम का किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। नयनतारा ने नोट में लिखा, 'जय श्री राम, मैं ये लेख भारी हृदय और सत्यता के आधार पर लिख रही हूं। पिछले कुछ समय से जो भी स्थितियां हमारी फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर उत्पन्न हुई है, मैं उन सब के संबंधित सभी देशवासियों को संबोधित करना चाहती हूं। किसी भी फिल्म का निर्माण सिर्फ वित्तीय लाभ नहीं बल्कि उससे जुड़ा संदेश पहुंचाना है। यही बात मैं 'अन्नपूर्णी' के लिए कह सकती हूं कि उससे संबंधित भावनाएं और मेहनत एक निर्दोष सोच के साथ की गई है, जिसका उद्देश्य जीवन की यात्रा का प्रतिबिंब दिखाना एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से बाधाओं को दूर करना है।'

इसे भी पढ़ें: Secrets Of The Buddha Relics के लिए साथ आए Manoj Bajpayee और Neeraj Pandey, 22 जनवरी को रिलीज होगी सीरीज

अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'ईमानदारी से एक पॉजिटिव मैसेज पहुंचाने की हमारी कोशिश में हमसे अनजाने में आप लोगों की भावनाएं आहत हुईं। हमें ये बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हमारी सेंसरयुक्त फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा। मेरी व मेरी टीम का इरादा किसी की भी भावनाओं आ आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था। ऐसा कृत्य अनजाने में भी मेरी सोच से कोसों दूर है, क्योंकि मैं खुद एक ऐसी इंसान हूं, जो पूर्ण रूप से भगवान में आस्था रखती है और देशभर के मंदिरों का भ्रमण करती रहती है। इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए मैं उन तमाम लोगों से तहे दिल से माफी मांगती हूं, जिनकी भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है।'

इसे भी पढ़ें: तुम्हारे साथ बूढ़ा होने का इंतजार कर रहा हूं.... रोमांटिक तस्वीर के साथ Arbaaz Khan ने पत्नी Sshura Khan को दी जन्मदिन की बधाई

अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'अन्नपूर्णा के पीछे हमारा उद्देश्य उत्थापन करना और प्रेरणा देना था, ना कि कष्ट पहुंचाना। पिछले दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में मेरी यात्रा एक ही उद्देश्य को चरितार्थ करने में रही है एक-दूसरे से सीखने और पॉजिटिविटी को बढ़ाने में। स्नेह शुभेच्छाओं के साथ नयनतारा।' बता दें, नयनतारा का बयान फिल्म के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज होने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि फिल्म के कुछ दृश्यों ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है, भगवान राम का अपमान किया है और फिल्म के माध्यम से 'लव जिहाद' को बढ़ावा दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़