Secrets Of The Buddha Relics के लिए साथ आए Manoj Bajpayee और Neeraj Pandey, 22 जनवरी को रिलीज होगी सीरीज

Manoj Bajpayee
Instagram

सीक्रेट्स ऑफ द बुद्धा रेलिक्स , गौतम बुद्ध के अंतिम दिनों के आसपास की प्राचीन किंवदंतियों और बौद्ध धर्म के केंद्र के आसपास से जुड़ी अवधारणाओं पर केंद्रित होगी। यह शो डिस्कवरी प्लस पर 22 जनवरी को और 26 फरवरी को रात नौ बजे डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होगा।

मुंबई। डिस्कवरी चैनल पर दिखाए जाने वाले वॉर्नर ब्रदर्स के शो सीक्रेट्स के तीसरे संस्करण के लिए अभिनेता मनोज बाजपेयी और फिल्म निर्माता नीरज पांडे फिर साथ काम करेंगे। सीक्रेट्स ऑफ द कोहिनूर और सीक्रेट्स ऑफ सिनौली : डिस्कवरी ऑफ द सेंचुरी (2021) के दो वर्ष बाद सीक्रेट्स ऑफ द बुद्धा रेलिक्स का प्रसारण किया जाएगा। इन दोनों सीरीज का निर्माण पांडे ने किया है जबकि कथानक की प्रस्तुति बाजपेयी ने दी।

इसे भी पढ़ें: What a WOW.... Sonam Kapoor ने घटाया 20 किलो वजन, शेयर की पोस्ट वर्कआउट वीडियो

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सीक्रेट्स ऑफ द बुद्धा रेलिक्स , गौतम बुद्ध के अंतिम दिनों के आसपास की प्राचीन किंवदंतियों और बौद्ध धर्म के केंद्र के आसपास से जुड़ी अवधारणाओं पर केंद्रित होगी। यह शो डिस्कवरी प्लस पर 22 जनवरी को और 26 फरवरी को रात नौ बजे डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होगा।

इसे भी पढ़ें: तुम्हारे साथ बूढ़ा होने का इंतजार कर रहा हूं.... रोमांटिक तस्वीर के साथ Arbaaz Khan ने पत्नी Sshura Khan को दी जन्मदिन की बधाई

बाजपेयी ने कहा कि सीक्रेट्स कार्यक्रम के लिए वॉर्नर ब्रदर्स के साथ काम को लेकर वह बेहद उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, नीरज पांडे के साथ काम करना हमेशा से एक शानदार अनुभव रहा है, जिसमें ऐसी व्यावहारिक बातें होती हैं, जो डॉक्यूमेंट्री को आकार देने में योगदान देती हैं। अभिनेता ने कहा, यह शो दर्शकों को बुद्ध के समय में ले जाएगा और उनके जीवन व शिक्षाओं के ऐतिहासिक काल को सामने लाएगा। इसका उद्देश्य दर्शकों को उन कहानियों से जोड़ना है, जिन्होंने हमारी आध्यात्मिक विरासत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़