एक बार फिर खलनायक बनेंगे अक्षय कुमार, फिल्म DHOOM 4 में खिलाड़ी की एंट्री
साल 2004 में आयी ब्लॉकबस्टर मूवी धूम (Doom) के चौथे पार्ट यानी की ''धूम 4'' (Dhoom 4) में अक्षय कुमार की एंट्री हो चुके हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने अपने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को शेयर किया है।
साल 2019 बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के नाम रहा। फिल्म केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज़ ये चारों फिल्म बॉक्स आफिस पर ब्लॉकबस्टर मूवी सबित रही। अब बारी है 2020 के धमाके की। रिपोर्ट के अनुसार 2020-2021 में अक्षय कुमार कि कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं जिसमें रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी, पृथ्वी राज, बच्चन पांडे, अतरंगी रे, राऊडी राठौर 2, बेल-बॉटम और लक्ष्मी बम शामिल हैं। इस लिस्ट में एक और बड़ी फिल्म शामिल हो गई है।
इसे भी पढ़ें: भगवान दादा के सिग्नेचर डांस के बाद आगे बढ़ती थी गणपति बप्पा की झांकी
साल 2004 में आयी ब्लॉकबस्टर मूवी धूम (Doom) के चौथे पार्ट यानी की 'धूम 4' (Dhoom 4) में अक्षय कुमार की एंट्री हो चुके हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने अपने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को शेयर किया है। अतुल मोहन ने ट्विटर पर लिखा कि एक सूत्र ने खुलासा किया है कि धूम 4 के लिए अक्षय कुमार को साइन कर लिया गया है। जल्द ही फिल्म मेकर्स इसकी आधिकारिक घोषणा करने वाले हैं। जब से ये खबर सामने आयी है तब से #DHOOM4 सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। कहा जा रहा है फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे।
A highly placed source has revealed that #AkshayKumar has been confirmed for #Dhoom4 🏍️. Let's wait for official announcement soon.
— Atul Mohan (@atulmohanhere) February 3, 2020
आपको बता दें कि काफी दिनों से फिल्म धूम 4 की चर्चा थी। फिल्म के लिए कई बड़े नाम सामने आये थे लेकिन किसी नाम की पुष्टि नहीं हुई थी। धूम फिल्म के पहले पार्ट को बॉक्स ऑफिस पर काफी रिस्पॉन्स मिला था फिल्म ने 724.7 मिलियन की कमाई की थी।
देखें यह फिल्में जो बदल देगी गे-लेस्बियन पर आपकी सोच
अन्य न्यूज़












