लता मंगेशकर ने इंदिरा गांधी को 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2017 2:50PM
सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी को उनकी 33 वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए अपने संबंधों को याद किया।
नयी दिल्ली। सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी को उनकी 33 वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए अपने संबंधों को याद किया। लता ने ट्वीट किया है, ‘‘भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की आज पुण्यतिथि है।
मेरी उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि।’’उन्होंने लिखा है, ‘‘इंदिराजी के साथ मेरे बहुत अच्छे सम्बंध थे, उन्हें संगीत में बहुत रुचि थी। मैंने सुना है कि वो अच्छा गाती भी थीं।’’ लता ने अपनी आवाज में पिरोया, रविन्द्र संगीत के एक गीत का लिंक साझा करते हुए लिखा है, ‘‘इंदिरा जी की पढ़ाई शांति निकेतन में भी हुई थी। रविंद्र संगीत में से यह एक गीत आप सब के लिए।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़