प्रभास की फिल्म राधे श्याम की रिलीज डेट टली, फिल्म निर्माताओं ने की घोषणा

Prabhass film Radhe Shyams release date postponed

प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज कोविड-19 महामारी की वजह से टल गई है।इसकी रिलीज पर पहले से ही संकट के बादल मंडरा रहे थे क्योंकि शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ और एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की रिलीज भी ओमीक्रोन की वजह कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए टाल दी गई थी।

मुंबई। देश में कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज की तारीख अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई। यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह घोषणा की। ऐसी खबरें थीं कि कई भाषाओं में बनी इस फिल्म की रिलीज महामारी की वजह से टल सकती है।इस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘‘घर पर कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपट रहा हूं’’

वहीं इसकी रिलीज पर पहले से ही संकट के बादल मंडरा रहे थे क्योंकि शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ और एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की रिलीज भी ओमीक्रोन की वजह कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए टाल दी गई थी। ‘राधे श्याम’ के निर्माण से जुड़ी यूवी क्रियेशन्स ने फिल्म की रिलीज टालने की घोषणा की। निर्माता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हर संभव कोशिश की गई लेकिन ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में वृद्धि की वजह से ऐसा लगता है कि बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए और प्रतीक्षा करनी होगी। ‘जर्सी’ 31 दिसंबर को और ‘आरआरआर’ सात जनवरी को रिलीज होने वाली थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़