भारत में स्कीइंग का जुनून: इन शानदार जगहों पर लें बर्फ और रोमांच का मजा

सर्दियों के मौसम में रोमांच और घूमने-फिरने का बेहतरीन मेल तलाश रहे हैं, तो स्कीइंग एक शानदार विकल्प साबित होती है। भारत के कई बर्फीले पर्यटन स्थल ऐसे हैं, जहां नए सीखने वालों से लेकर अनुभवी स्कीअर्स तक सभी के लिए यादगार अनुभव उपलब्ध हैं।
विंटर में पहाड़ों पर बर्फ की चमक और ठंडी हवाएं एडवेंचर लवर्स को अपनी और जरुर खींचती हैं। स्कीइंग सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि बर्फ से ढकी वादियों के बीच खुद को आजाद महसूस करने का अनुभव है। स्कीइंग करने की चाहत रखने वाले लोग कई बार विदेश जाने का प्लान करते हैं, हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत में भी विश्वस्तरीय स्कीइंग डेस्टिनेशन्स मौजूद हैं। ऐसे में आप हिमालय की ऊंची चोटियां, प्राकृतिक स्नो और शानदार ढलानें भारत को विंटर स्पोर्ट्स के लिए शानदार हॉटस्पॉट बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में मौजूद स्कीइंग स्पॉट्स ना केवल प्रोफेशनल स्कीअर्स से लेकर शुरुआती लोगों के लिए भी बेहतरीन हैं। यदि आप इस सर्दी में कुछ नया, रोमांचक और शानदार अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भारत के इन टॉप स्कीइंग डेस्टिनेशन्स आपकी परफेक्ट विंटर ट्रैवल लिस्ट का हिस्सा जरुर होने चाहिए।
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर
भारत का सबसे फेमस स्कीइंग डेस्टिनेशन हैं। यहां की पाउडर स्नो और लंबी ढलाने प्रोफेशनल स्कीअर्स को खास तौर पर आकर्षित करती हैं। स्कीइंग के अनुभव के लिए गुलमर्ग गोंडोला एशिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक है।
औली, उत्तराखंड
औली को भारत का स्कीइंग हब कहा जाता है। यहां की ढलाने बिगनर और इंटरमीडिएट स्कीअर्स दोनों के लिए एकदम परफेक्ट हैं। हर साल औली में नेशनल और इंटरनेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप आयोजित की जाती हैं इसकी पहचान और भी मजबूत होती है।
सोलंग वैली, हिमाचल प्रदेश
वैसे तो मनाली एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां स्कीइंग के साथ स्नोबोर्डिंग और अन्य विंटर एक्टिविटीज का भी मजा लिया जा सकता है। अगर आप पहली बार स्कीइंग ट्राय करने वालों के लिए यह जगह एकदम सेफ है।
कुफरी, हिमाचल प्रदेश
शिमला के पास स्थित एक फैमिली-फ्रेंडली स्कीइंग डेस्टिनेशन है। यहां हल्की ढलानें और आसान ट्रैक्स बच्चों और नए स्कीअर्स के लिए एकदम उपयुक्त है।
नारकंडा और पहलगाम
यह जगह उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं जो भीड़ से दूर शांत वातावरण में स्कीइंग करना चाहते हैं। यह जगहें प्राकृतिक सुंदरता के अलावा एडवेंचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
कब है बेस्ट टाइम?
स्कीइंग के लिए दिसंबर से मार्च का समय सबसे बेस्ट माना जाता है। यदि आप सर्दियों में कुछ नया और रोमांचक अनुभव करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर जरुर जाएं।
अन्य न्यूज़












