सिंघम के विलेन प्रकाश राज ने 56 साल की उम्र में की दोबारा शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई Viral

Prakash Raj remarried at the age of 56, See the viral pictures
निधि अविनाश । Dec 17 2021 3:17PM

24 अगस्त को अपनी सालगिरह के दिन बेटे वेदांत के लिए दोबारा शादी रचाई थी। प्रकाश और पोनी की शादी को 11 साल हो चुके हैं और उनीक तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल भी हुए थे। यह तस्वीरें खुद प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

फिल्मों में खलनायक की भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता प्रकाश राज एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म वांटेड और सिंंघम जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले प्रकाश राज इस बार किसी विवादित बयान नहीं बल्कि 56 साल की उम्र में अपनी पत्नी पोनी वर्मा से दोबारा शादी करने के लिए चर्चा में बने हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: अवार्ड शो में क्यों नहीं जाती हैं रुबीना दिलैक? एक्ट्रेस साथ हुए इस हादसे ने बदल दिया सबकुछ

बता दें कि उन्होंने 24 अगस्त को अपनी सालगिरह के दिन बेटे वेदांत के लिए दोबारा शादी रचाई थी। प्रकाश और पोनी की शादी को 11 साल हो चुके हैं और उनकी तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल हुए है। यह तस्वीरें खुद प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। प्रकाश ने लिखा कि, उनका बेटा वेदांत उनकी दोबारा से शादी देखना चाहता था जिसके कारण उन्होंने एक बार फिर अपनी पत्नी के साथ शादी की। प्रकाश की एक तस्वीर में वह अपनी पत्नी को लिप किस करते हुए भी नजर आ रहे है। 

कहां मिले थे प्रकाश और पोनी

बता दें कि, प्रकाश और पोनी की पहली मुलाकात एक गाने की शूट के दौरान हुई थी। पोनी इस गाने की कोरियोग्राफी कर रही थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को बहुत लंबे समय तक डेट किया। इस दौरान प्रकाश राज शादीशुदा थे और साल 2009 मेंं उन्होंने अपनी पहली पत्नी ललिता कुमारी से तलाक ले लिया था। पहली पत्नी से प्रकाश राज को दो बेटियां हैं जिनका नाम मेघना और पूजा है। साल 2010 में प्रकाश ने दूसरी शादी पोनी से की। 50 साल की उम्र में प्रकाश के घर बेटे ने जन्म दिया जिसका नाम वेदांत रखा गया। 

प्रकाश राज

बता दें कि, प्रकाश राज ने कोई मैनेजर नहीं रखा हुआ है, वह अपनी फिल्मों की फीस खुद तय करते है। प्रकाश एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करते है जिसमें से 20 फीसदी हिस्सा चैरिटी को जाता है। 29 सालों के करियर में प्रकाश को 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़