खराब फिल्मों को बचाने के लिए Nora Fatehi से कांटेक्ट करते हैं प्रोडूसर, अभिनेत्री ने किए चौकाने वाले खुलासे

Nora Fatehi
Prabhasakshi
एकता । Jun 4 2023 2:18PM

अभिनेत्री ने खुद को बिच बताया कि प्रोड्यूसर्स की तरफ से उन्हें अपनी खराब फिल्मों को बचाने के लिए पैनिक कॉल्स आती हैं। नोरा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि हर किसी को मेरी जरूरत है या नहीं, लेकिन यह निश्चित रूप से मुझे सशक्तिकरण और जिम्मेदारी की एक निश्चित भावना देती है।'

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती है। अभिनेत्री के सेक्सी और बोल्ड डांस मूव हर आइटम गाने में जान डाल देते हैं। अभी तक नोरा ने जिन भी आइटम गानों पर अपनी कमर थिरकाई है, सब के सब ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं। अब अभिनेत्री ने फिल्मों में आइटम गानों पर डांस करने को लेकर एक बड़ा ही चौकाने वाला खुलासा किया है। नोरा ने बताया कि डायरेक्टर अपनी खराब फिल्मों को बचाने के लिए उनसे संपर्क करते हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने कई और बड़े चौकाने वाले खुलासे किये हैं।

इसे भी पढ़ें: RIP Nithin Gopi । नहीं रहे कन्नड़ अभिनेता नितिन गोपी, दिल का दौरा पड़ने से दुनिया को कहा अलविदा

फिल्में बचाने के लिए डायरेक्टर करते हैं संपर्क

नोरा फतेही ने हाल ही में बीबीसी एशियन को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने ये चौकाने वाले खुलासे किए। अभिनेत्री ने खुद को बिच बताया कि प्रोड्यूसर्स की तरफ से उन्हें अपनी खराब फिल्मों को बचाने के लिए पैनिक कॉल्स आती हैं। नोरा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि हर किसी को मेरी जरूरत है या नहीं, लेकिन यह निश्चित रूप से मुझे सशक्तिकरण और जिम्मेदारी की एक निश्चित भावना देती है। और अगर मैं हां कहती हूं, तो मैं उन्हें सब कुछ देती हूं। मैं उन्हें अपना समय देती हूं, मैं घंटों अभ्यास करती हूं, और मैं निश्चित रूप से मैं पोशाक और श्रृंगार के हर विवरण को बहुत गंभीरता से लेती हूं। और जब मैं कैमरे के सामने होती हूं, तो मैं वास्तव में वितरित करती हूं।'

इसे भी पढ़ें: Zara Hatke Zara Bachke Collection | विक्की कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक-कॉमेडी अच्छी शुरुआत

अगली कैटरीना कैफ बनना चाहती थी नोरा फतेही?

इंटरव्यू के दौरान नोरा ने बताया कि वो घंटों खुद को रूम में बंद कर के अपनी हिंदी को बेहतर बनाने की कोशिश करती थी। इसकी वजह से लोग उनसे पूछते थे कि क्या वे अगली कैटरीना कैफ बनना चाहती हैं। अभिनेत्री ने बताया, 'मुझे जो भी मौके मिले हैं, वे आखिरी वक्त में मिले हैं और शुक्र है कि मैं तैयार थी। मुझे अपने कमरे में बंद रहना और टीवी पर सामान देखना, अपनी हिंदी पर काम करना याद है। मैं दूसरी लड़कियों की तरह पार्टी या बॉयफ्रेंड नहीं बनाऊंगी। भारत में अपने दूसरे महीने में मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपने कनाडाई लहज़े को कम करने, अपनी हाव-भाव को कम करने और अपनी हिंदी पर काम करने की ज़रूरत है। मैंने अपने भाई की शादी, उसके जन्मदिन, सब कुछ मिस किया। बहुत सारे लोग इस तरह थे, 'क्या आप अगली कैटरीना कैफ की तरह बनना चाहते हैं?'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़