रजनीकांत की आने वाली फिल्म का नाम ‘काला करिकालन’

[email protected] । May 25 2017 2:25PM

तमिल सुरपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म का नाम ‘काला करिकालन’ होगा। फिल्म के निर्माता उनके दामाद एवं अभिनेता धनुष हैं। इस फिल्म को रजनीकांत की 2016 में आई फिल्म ‘कबाली’ का सीक्वल माना जा रहा है।

चेन्नई। तमिल सुरपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म का नाम ‘काला करिकालन’ होगा। फिल्म के निर्माता उनके दामाद एवं अभिनेता धनुष हैं। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि धुनष की ‘वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ फिल्म का निर्माण कर रही है, जिसे रजनीकांत की 2016 में आई फिल्म ‘कबाली’ का सीक्वल माना जा रहा है। ‘कबाली’ के निर्देशक रंजीत ही ‘काला करिकालन’ का निर्देशन करेंगे और उनके पसंदीदा संगीतकार संतोष नारायण फिल्म के लिए संगीत देंगे। 

फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं में बनाई जा रही है। मुंबई के डॉन हाजी मस्तान के गोद लिए बेटे के फिल्म की कहानी का कथित तौर पर उसके पिता की जिंदगी पर आधारित होने का दावा करने से फिल्म विवादों में घिर गई थी। हालांकि फिल्म निर्माताओं ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़