रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या की पहली फिल्म में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे

Rajinikanth
ANI

प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत अपनी बेटी एश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन वाली पहली फिल्म ‘लाल सलाम’ में विशेष अतिथि भूमिका में दिखेंगे। प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस ने शनिवार को यह खबर ट्विटर पर साझा की और तमिल भाषी फिल्म का आधिकारिक पोस्टर भी पोस्ट किया।

मुंबई। प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत अपनी बेटी एश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन वाली पहली फिल्म ‘लाल सलाम’ में विशेष अतिथि भूमिका में दिखेंगे। प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस ने शनिवार को यह खबर ट्विटर पर साझा की और तमिल भाषी फिल्म का आधिकारिक पोस्टर भी पोस्ट किया।

इसे भी पढ़ें: ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप तय, कोर्ट बोली- हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे थे आरोपी

उसने कहा, “सभी को लाल सलाम! हमें अपनी अगली फिल्म की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसमें एकमात्र सुपरस्टार राजनीकांत विशेष अतिथि भूमिका में दिखेंगे।” फिल्म की कहानी एश्वर्या रजनीकांत ने लिखी है। इसमें अभिनेता विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में संगीत एआर रहमान देंगे। यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़