किसी की सगी नहीं Rakhi Sawant! मुझसे शादी के बाद भी पहले पति के साथ बनाया संबंध, Adil Khan Durrani का दावा

Rakhi Sawant
Rakhi Sawant Instagram
रेनू तिवारी । Aug 22 2023 3:05PM

अब जब राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी जेल से बाहर हैं तो उन्होंने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि राखी ने रितेश सिंह को तलाक दिए बिना उनसे शादी की है।

कहते हैं कि बॉलीवुड में राखी सांवत की जगह कोई नहीं ले सकता है। राखी सावंत मीडिया के सामने आकर जितना ड्रामा करके मनोरंजन करती हैं शायद की कोई और करता हो। राखी सावंत कई बार सुर्खियों में बनें रहने के लिए ऊटपटांग हरकते भी करती हैं और अपने फैंस का मनोरंजन भी करती हैं। कभी वह रेप से बचने के लिए लड़कियों की वरजाइना पर ताला लगाने जैसे बयान देती हैं तो कभी दीपक कलाल से शादी करके लाइव सुहागरात मनाने की बात करती हैं। इस तरह के अजीब बयान देकर वह लाइम लाइट में रहती हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | इंटरनेट पर छाया Salman Khan का बाल्ड लुक, पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन

 

लेकिन कहते हैं कि हर हंसी के पीछे कई बार दर्द भी होते हैं। राखी सावंत भी शायद उनमें से एक हैं। राखी की निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में बनीं रही। बिग बॉस में वह अपने पति रितेश सिंह के साथ आयी और उनके रिश्ते की खट्टास सबने देखी। इसके बाद राखी सावंत को आदिल खान दुर्रानी के साथ स्पॉट किया जाने लगा। एक दिन अचानक से पता चला कि राखी और आदिल शादी कर चुके हैं और कुछ ही महिनों में दोनों की शादी टूटने के कगार पर पहुंच गयी हैं।

 

राखी ने मीडिया के सामने अपनी शादी के बारे में भी बताया उन्होंने इस्लामिक तरीके से आदिल से शादी की लेकिन अब आदिल का किसी और के साथ अफेयर हो गया है इस लिए वह अब मुझे छोड़ना चाहता है। राखी ने आदिल पर पैसों की धोखाधड़ी और उनके साथ मारपीत करने का भी आरोप लगाया। आदिल के खिलाफ शिकायत कराई जाने के बाद आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आदिल जमानत पर जेल से बाहर निकल आये हैं। जेल से निकलने के बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता की और उसमें अपने आप पर लगाये गये सभी आरोपों को खारिज किया। आदिल ने राखी सावंत पर कई गंभीर आरोप लगाये।

 

इसे भी पढ़ें: Adil Khan Durrani ने उड़ाई Rakhi Sawant की रातों की नींद, धमाकेदार इंटरव्यू में शादी को लेकर किए बड़े खुलासे

 

आदिल खान दुर्रानी का दावा है कि राखी सावंत ने रितेश सिंह को तलाक दिए बिना उनसे शादी की। और भी अन्य चौंकाने वाले आरोप लगाए।

अब जब राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी जेल से बाहर हैं तो उन्होंने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि राखी ने रितेश सिंह को तलाक दिए बिना उनसे शादी की है। आदिल ने दावा किया कि उसने उससे अपने रिश्ते की स्थिति के बारे में झूठ बोला, उससे शादी के बाद भी रितेश से मिली और उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाया। 

उन्होंने कहा, "राखी अपनी शादी के बाद भी मीडिया के सामने झूठ बोलती थीं। वह मीडिया वालों से कहती थीं कि वे मुझसे पूछें कि मैं उनसे कब शादी करूंगा। मैं चुप रहता था। मैं कैसे झूठ बोल सकता था क्योंकि हम पहले ही शादी कर चुके थे।" 

आदिल ने दावा किया, "पिछली दिवाली, वह लंदन में एक शो में गई थी। हमारा हवाई अड्डा एक ही था। मैं दुबई जा रहा था और वह लंदन चली गई। लंदन के तुरंत बाद वह दुबई वापस आ गई। मुझे पता चला कि राखी रितेश सिंह (पूर्व पति) के साथ संपर्क में थी। मुझे इसके बारे में पता चला। मैंने आईफोन पॉप-अप पर रितेश के कॉल और मैसेज देखे। 8 से 10 दिनों के बाद, राखी बिग बॉस मराठी हाउस में गई। फिर मैंने यह जानने के लिए जांच शुरू की कि क्या हुआ था मैंने उनकी बातचीत सुनी जिसमें रितेश ने कहा कि उसके साथ बिताए गए 7 से 8 दिन उसके जीवन के सबसे अच्छे दिन थे, और जब वे एक ही घर में एक साथ थे तो वह इतनी रोमांटिक क्यों नहीं थी। मैं सचमुच हैरान था। मुझे यह भी नहीं पता था कि उससे इस बारे में कैसे पूछूं।"

 

इस पर अभी तक राखी सालंत का कोई रिएक्शन नहीं आया है।  

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़