ANIMAL Pre-Teaser Out Now । रूह कंपा देगा 50 सेकंड का प्री-टीजर, हिंसक अवतार में नजर आ रहे हैं Ranbir Kapoor

ANIMAL
Prabhasakshi
एकता । Jun 11 2023 2:30PM

रणबीर कपूर की आगामी फिल्म एनिमल, जो कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, का पहला लुक रिलीज हो गया है। फिल्म के प्री-टीज़र को मेकर्स ने 11 जून को 11 बजाकर 11 मिनट पर रिलीज किया। इस प्री-टीज़र में रणबीर का अब तक का सबसे हटके और खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है।

ब्रह्मास्त्र के बाद तू झूठी मैं मक्कार और अब एनिमल, बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अपनी एक्टिंग को एक अलग ही लेवल पर लेकर जा रहे हैं। अभिनेता की आगामी फिल्म एनिमल, जो कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, का पहला लुक रिलीज हो गया है। फिल्म के प्री-टीज़र को मेकर्स ने 11 जून को 11 बजाकर 11 मिनट पर रिलीज किया। इस प्री-टीज़र में रणबीर का अब तक का सबसे हटके और खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर फैंस पूरी तरह से पागल हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर प्री-टीजर छा चुका है और इसकी जमकर तारीफें हो रही हैं।

रोंगटे खड़े कर देगा एनिमल का प्री-टीज़र

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का 50 सेकंड का प्री-टीज़र रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है। इसकी शुरुआत सिल्वर खोपड़ी के मास्क पहने लोगों से होती है, जो हाथों में कुल्हाड़ी लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। इसके बाद स्क्रीन पर पगड़ी पहने कुछ सरदार नजर आते हैं, जो पंजाबी गाना गाते हैं। फिर होती है रणबीर कपूर की एंट्री वो भी अब तक के सबसे हटके अवतार में। अभिनेता सफेद लुंगी और लाल रंग के स्नीकर पहनकर आते हैं और फिर कुल्हाड़ी उठाकर एक-एक कर अपने दुश्मन को मार देते हैं। रणबीर के कभी नहीं देखे गए हिंसक अवतार की एक झलक देखकर लोगों की रूह कांप उठी है। आगे क्या होगा वो अब फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

इसे भी पढ़ें: Rubina Dilaik Health Updates । ट्रेवलिंग के दौरान हुआ था एक्सीडेंट, सिर और कमर में आई चोटें, अब कैसी हैं अभिनेत्री?

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म एनिमल 11 अगस्त को रिलीज होगी। अभी हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की बात सामने आई थी, जिसे मेकर्स ने ख़ारिज कर दिया था। एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं, जो इससे पहले 'कबीर सिंह' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं। फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल नजर आने वाले हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़