मीका सिंह और चाहत खन्ना का Quarantine Love Song रिलीज, शानदार है दोनों की लव केमिस्ट्री

मीका सिंह और चाहत खन्ना का पहला गाना क्वारंटाइन लव (Quarantine Love) रिलीज हो गया है। गाने को लेकर काफी दिनों से खबरे आ रही थी। इन खबरों के साथ एक खबर ये भी थी कि मीका सिंह और चाहत खन्ना एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
मीका सिंह और चाहत खन्ना का पहला गाना क्वारंटाइन लव (Quarantine Love) रिलीज हो गया है। गाने को लेकर काफी दिनों से खबरे आ रही थी। इन खबरों के साथ एक खबर ये भी थी कि मीका सिंह और चाहत खन्ना एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। गाने में मीका और चाहत की केमेस्ट्री काफी खूबसूरत दिख रही है। दोनों बतौर कपल एक साथ अच्छे लग रहे हैं।
मीका सिंह और चाहत खन्ना के इस म्यूजिक वीडियो का नाम वैसे तो क्वारंटाइन लव है।
इसे भी पढ़ें: Quarantine Love: पड़ोसन के प्यार में डूबे सिंगर मीका सिंह, बेडरूम की तस्वीरें वायरल
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना और सिंगर मीका सिंह की डेटिंग की खबरे काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरस हो रही हैं। चाहत मे जब से अपने सोशल मीडिया पर सिंगर मीका सिंह के साथ घर के अंदर से तस्वीरें शेयर की है तब से ये अफवाह तेज हो गई है कि चाहत और मिका सिंए एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीका के साथ तस्वीरों को शेयर करते हुए चाहत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे मेरा क्वारंटाइन लव मिल गया। ये तस्वीरें शेयर करते ही कमेंट बॉक्स में बस एक ही सवाल था क्या आप दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हो? एक्ट्रेस की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई सफाई नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर चाहत लगातार मीका के साथ लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में है।
यहां सुने मीका चाहत का नया गाना
दोनों की एक दूसरे को डेट कर रहे है इस पर बात की जाए तो आपको बता दें कि हाल ही में चाहन ने बताया था कि वह मीका के साथ एक म्युजिक एल्बम लेकर आने वाली है। ये तस्वीरे उसी गाने की तस्वीरे है। लॉकडाउन के दौरान रिलीज होने वाले इस गाने का नाम Quarantine Love है। जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इस गाने को घर के अंदर ही शूट किया गया है। मीका सिंह और चाहत एक ही सोसाइटी में काफी समय से रहते हैं तो एक्ट्रेस के लिए मीका की पहली पसंद चाहत थी। सब कुछ पास होने के कारण गाने को बनाया गया हैं। अब दोनों की सच में क्या स्टोरी हैं इस बात का खुलासा तो अभी दोनों में से किसी ने नहीं किया हैं।
अन्य न्यूज़












