राखी सावंत को Kiss करने के बाद अब चाहत खन्ना को डेट कर रहे हैं मीका सिंह? तस्वीरें वायरल

मीका सिंह का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया है। इस बार मीका सिंह का मान टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ जुड़ा है। ये खबर हम आपको किसी सूत्रों के हवाले से नहीं दे रहे बल्कि चाहत खन्ना के सोशल मीडिया के हवाले से दे रहे हैं।
वैसे तो सिंगर मीका सिंह को सब जानते हैं... लेकिन उन्होंने कुछ सालों पहले एक पार्टी में सरेआम राखी सावंत को किस करके बदमानी वाला नाम कमाया था। इस इंसिडेंट के बाद मीका सिंह और पॉपुलर हो गये। वैसे तो मीका सिंह का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया लेकिन वो रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चले।
मीका सिंह का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया है। इस बार मीका सिंह का मान टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ जुड़ा है। ये खबर हम आपको किसी सूत्रों के हवाले से नहीं दे रहे बल्कि चाहत खन्ना के सोशल मीडिया के हवाले से दे रहे हैं। चाहत खन्ना ने मीका के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जिसके बाद चाहत खन्ना और मीका के फैंस कमेंट में पूछ रहे हैं कि क्या आप दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हों।
इसे भी पढ़ें: बचपन में रामलीला में सीता बनी थी कंगना रनौत, शेयर की श्री राम और हनुमान के साथ तस्वीर
चाहत पहले भी मीका के साथ तस्वीरे शेयर कर चुकी हैं। इस लिए लॉकडाउन के दौरान साथ में ये तस्वीर सामने आने के बाद दोनों की डेट की खबरों को और हवा मिल गयी। अब दोनों का अफेयर है या नहीं ये तो दोनों के दिल में ही होगा लेकिन दोनों की साथ में आयी इस तस्वीर की क्या सच्चाई हैं ये हम आपको जरूर बताएंगे। Twinning with 🖤 @mikasingh #quarantinelove #love #chahattkhanna दरअसल मीका और चाहत एक साथ एक म्युजिक वीडियो सॉन्ग लेकर आ रही है। इस सॉन्ग का नाम है क्वारनटीन लव। चाहत ने जो सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है उसके साथ उन्होंने लिखा है क्वारनटीन लव, जिसकी वजह से लोगों को गतलफहमी हो रही है। क्योंकि ज्यादातर लोग लॉकडाउन में अपने-अपने पार्टनर के साथ ही लॉक हुए हैं ऐसे में लोग चाहत और मीका से ये सवाल पूछ रहे हैं। आपको बता दें कि मीका सिंह और चाहत खन्ना एक ही सोसाइटी में रहते हैं तो और चाहत से मीका की अच्छी पहचान भी है तो ऐसे में दोनो एक वीडियो एल्बम लेकर आ रहे हैं। अन्य न्यूज़












