अफवाह की शिकार हुई बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत

Rumored comes Agaisnt Bollywood''s bold actress Mallika Sherawat in media
[email protected] । Jan 10 2018 3:17PM

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत और उनके फ्रेंच बॉयफ्रेंड को पेरिस में मौजूद अपार्टमेंट से पैसे न दे पाने की वजह से बाहर निकाल दिया गया। यह खबर आज सुबह मीडिया में आई जिसके बाद मल्लिका को सफाई देने के लिए बाहर आना पड़ा।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत और उनके फ्रेंच बॉयफ्रेंड को पेरिस में मौजूद अपार्टमेंट से पैसे न दे पाने की वजह से बाहर निकाल दिया गया। यह खबर आज सुबह मीडिया में आई जिसके बाद मल्लिका को सफाई देने के लिए बाहर आना पड़ा। मल्लिका ने ट्वीट किया, "मैं पहले भी कह चुकी हूं और दोबारा कह रही हूं। मेरे पास पेरिस में न ही अपना और न ही किराए पर घर है। मैं पिछले 8 महीनों से लॉस एंजेलिस और भारत में रह रही हूं।"

इतना ही नहीं उन्होंने इस बात को गलत बताते मजाक भी उड़ाया। मल्लिका ने ट्विटर पर लिखा कि कुछ मीडिया का कहना है कि मेरा पेरिस में अपार्टमेंट है। यह बिल्कुल भी सच नहीं है। यदि किसी ने मुझे अपार्टमेंट डोनेट किया है तो कृपया मुझे इसका पता भेज दें।

खबर की माने तो मल्लिका शेरावत और उनके बॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्सनफैंस ने पेरिस के टोनी 16 एरांडिस्मेंट में फ्लैट लिया हुआ है, जिसका किराया 80,000 यूरो यानी 64 लाख रुपए बाकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो वकीलों का कहना है कि पिछले साल मल्लिका और साइरिल के अपार्टमेंट बिल्डिंग की लॉबी में हमला हुआ था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़