साजिद नाडियाडवाला ने आयोजित किया कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान

Sajid Nadiadwala

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले 500 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए हाल ही मेंकोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया।

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले 500 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए हाल ही में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया। साजिद के प्रवक्ता ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। यह टीकाकरण अभियान सोमवार को आयोजित किया गया। साजिद की आगामी फिल्मों में टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’, अक्षय कुमार अभिनीत ‘बच्चन पांडे’, सलमान खान की प्रमुख भूमिका वाली‘कभी ईद कभी दीवाली’ और आहान शेट्टी तथा तारा सुतारिया की मुख्य भूमिका वाली ‘तड़प’ शामिल हैं। इन सभी फिल्मों के निर्माण से जुड़े कर्मचारियों ने टीकाकरण अभियान में कोविड रोधी टीके की खुराक लीं।

इसे भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनेता करण मेहरा पत्नी को पीटने के आरोप में गिरफ्तार, मिली जमानत

साजिद के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट की ओर से आने वाले दिनों में दूसरा टीकाकरण अभियान का भी आयोजन किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को प्रोड‍्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपने सभी सदस्यों के लिए मंगलवार से टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की थी। कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के बीच संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सभी प्रकार की शूटिंग पर रोक लगा दी है। कुछ टेलीविजन शो की शूटिंग महाराष्ट्र से बाहर हो रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़