बांग्ला फिल्म ‘भोविष्योतर भूत’ के रिलीज के एक दिन बाद स्क्रीनिंग रोकी गई

screening-stopped-after-one-day-of-release-of-bangla-film-bhuvishishore-ghost

फिल्म रोके जाने के पीछे के कारण पूछने पर दत्ता ने कहा, “तीन दिन पहले कुछ वर्गों से फिल्म के कंटेंट के बारे में कुछ सवाल पूछे गए थे

कोलकाता। फिल्म निर्देशक अनिक दत्ता की फिल्म ‘भोविष्योतर भूत’ को रिलीज के एक ही दिन बाद शनिवार को शहर के विभिन्न मल्टीप्लेक्स एवं सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में दिखाने से रोक दिया गया। यह फिल्म एक राजनीतिक व्यंग्य है। निर्देशक ने आरोप लगाया कि थियेटर के मालिकों को शनिवार दोपहर से फिल्म नहीं दिखाने पर मजबूर किया जा रहा है जबकि शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से कई स्थानों पर उसके शो हाउसफुल रहे। 

इसे भी पढ़े: पुलवामा हमले पर गुस्सा जाहिर करने में शब्द कम पड़ जाते हैं: मनोज वाजपेयी

उन्होंने बताया कि फिल्म राज्य भर के 40 सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिल्म रोके जाने के पीछे के कारण पूछने पर दत्ता ने कहा, “तीन दिन पहले कुछ वर्गों से फिल्म के कंटेंट के बारे में कुछ सवाल पूछे गए थे। लेकिन मैंने उन्हें बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है इसलिए उन्हें चिंता करने की जरूरत है।” उन्होंने कहा, “मेरे ख्याल से सिनेमाघरों के मालिकों पर कुछ धड़ों से किसी तरह का दबाव बनाया जा रहा है। सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद हम उचित कार्रवाई करेंगे।” अपनी पहली फिल्म ‘भूतर भबिषत’ के लिए 2012 में प्रशंसा बंटोरने वाले दत्ता ने कहा कि उनकी नयी फिल्म “बेशक एक सामाजिक कमेंट्री” है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़