शाहरुख स्टार होने का गुमान साथ लेकर नहीं चलते

शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘‘डियर जिंदगी’’ की निर्देशक गौरी शिंदे ने कहा है कि शाहरुख खान अपने स्टार होने का रौब किसी पर नहीं जताते हैं। गौरी ने कहा, ‘‘हमने शूटिंग की शुरुआत करने के पहले साथ में बैठकें कीं और पटकथा भी पढ़ी।

मुंबई। शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘‘डियर जिंदगी’’ की निर्देशक गौरी शिंदे ने कहा है कि शाहरुख खान अपने स्टार होने का रौब किसी पर नहीं जताते हैं। गौरी ने कहा, ‘‘हमने शूटिंग की शुरुआत करने के पहले साथ में बैठकें कीं और पटकथा भी पढ़ी। शूटिंग के पहले दिन मं और आलिया नर्वस थे क्योंकि दिमाग में यह ख्याल आ रहा था कि यह शाहरुख खान हैं। गौरी ने कहा, ‘‘लेकिन वह शूटिंग के समय स्टार के रूप में नहीं बल्कि एक अभिनेता के रूप में आए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके हमलोगों की मदद की। वह काफी सहयोगी हैं।’’ 

जब गौरी ने ‘‘डियर जिंदगी’’ की कहानी ‘‘माय नेम इज खान’’ के अभिनेता को सुनाई तो उन्हें यह काफी पसंद आई और वह काम करने को तैयार हो गए। गौरी ने कहा कि शाहरुख कभी भी कहानी में परिवर्तन के लिए नहीं कहते। अगर उन्हें लगता है कि परिवर्तन की जरूरत है तो वह बड़ी ही विनम्रता से अपनी बात रखते हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़