Shah Rukh Khan ने बच्चों पर लुटाया प्यार, ग्लोबल पीस ऑनर्स में जीता दिल, फैंस बोले- 'सबसे प्यारा पल' | Global Peace Honours 2025

Shah Rukh Khan
ANI
रेनू तिवारी । Nov 24 2025 12:55PM

शाहरुख खान ने ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में युवा प्रशंसकों के साथ स्नेहपूर्ण पल साझा कर सबका दिल जीत लिया, जहाँ उन्होंने 26/11 हमले के पीड़ितों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने देश की एकता और शांति के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भारत किसी भी मुश्किल परिस्थिति में झुकेगा नहीं।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 22 नवंबर को मुंबई में ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में शामिल हुए। यह इवेंट 26/11 के आतंकी हमलों के हीरो और पहलगाम हमलों के पीड़ितों के परिवारों को सम्मान देने के लिए हुआ था। इसमें रणवीर सिंह और अंबानी परिवार के साथ और भी लोग शामिल हुए। इवेंट के दौरान छोटे फैंस के साथ शाहरुख के प्यारे पल ने ऑनलाइन दिल पिघला दिए।

शाहरुख खान का यंग फैंस के साथ क्यूट मोमेंट

शाहरुख दो यंग लड़कियों के साथ स्टेज पर आए, जबकि बाकी उनके पीछे डांस कर रही थीं। एक्टर को उनका हाथ पकड़े हुए देखा गया जब वे स्टेज के बीच में जा रही थीं। फिर वह दोनों लड़कियों से किस लेने के लिए नीचे झुके और उन्हें अलविदा कहने से पहले प्यार से गले लगाया। लड़कियां सुपरस्टार को देखकर हैरान थीं और मुस्कुराना बंद नहीं कर पा रही थीं। यह प्यारा मोमेंट तुरंत ऑनलाइन सामने आया, और फैंस ने बच्चों के प्रति उनकी दयालुता की तारीफ की। एक फैन ने लिखा, “बच्चों के प्रति उनकी शानदार दयालुता।” दूसरे ने कमेंट किया, “ये दोनों लड़कियां बहुत लकी हैं।” दूसरों ने कहा, “बच्चों के लिए क्यूट मोमेंट,” “यह बहुत क्यूट है,” और “वह बहुत प्यारे हैं।”

इसे भी पढ़ें: 120 Bahadur Movie Review: ज़बरदस्त वॉर-ड्रामा में फरहान अख्तर मिसफिट लगे, लेकिन अन्य कास्ट ने संभाली फिल्म

आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को शाहरुख ने दी श्रद्धांजलि 

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों से शांति बनाए रखने के लिए मतभेदों से ऊपर उठने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शांति के समय “कोई भी चीज भारत को हिला या हरा नहीं सकती” और न ही इसके नागरिकों का हौसला तोड़ सकती है। खान (60) ने यहां ‘2025 ग्लोबल पीस ऑनर्स इवेंट’ में 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमलों, इस साल अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले और हाल ही में दिल्ली में लालकिले के पास हुए धमाके में जान गंवाने वालों लोगों को याद किया।

इसे भी पढ़ें: Archana Puran Singh के बेटे को पड़े दिल्ली में थप्पड़ ही थप्पड़, चाट-पकोड़ी और फोटो के चक्कर में पड़ी मार | Video Viral

उन्होंने कहा, “26/11 आतंकी हमले, पहलगाम आतंकवादी हमला और हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं। इन हमलों में शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों को नमन करता हूं।” ‘जवान’ फिल्म के अभिनेता ने शहीदों के परिवारों को भी उनकी हिम्मत के लिए सलाम किया। उन्होंने कहा, “मैं उन माताओं को सलाम करना चाहता हूं जिन्होंने ऐसे बहादुर बेटों को जन्म दिया। मैं उनके पिताओं के जज्बे को सलाम करता हूं; मैं उनके साथियों की हिम्मत को सलाम करता हूं। जंग के मैदान में भले ही आपके बच्चे उतरे थे, लेकिन आपने भी बहुत बहादुरी से उस लड़ाई को लड़ा।”

शाहरुख ने कहा कि भारत मुश्किल हालात में कभी नहीं झुका है, क्योंकि देश की ताकत एकता में है। उन्होंने कहा, “कोई भी हमें रोक नहीं पाया, हरा नहीं पाया या हमारी शांति नहीं छीन पाया, क्योंकि जब तक इस देश के सुपरहीरो, वर्दीधारी लोग मजबूती से खड़े रहेंगे, हमारे देश में शांति और सुरक्षा हमेशा बनी रहेगी।” खान ने कहा कि शांति “एक खूबसूरत चीज” है, जिसके लिए पूरी दुनिया लगातार कोशिश करती है। उन्होंने कहा, “शांति एक बेहतर दुनिया के लिए जरूरी क्रांति है। आइए हम सब मिलकर शांति की ओर बढ़ें।

आइए हम जाति, धर्म और भेदभाव से ऊपर उठें और इंसानियत के रास्ते पर चलें, ताकि हमारे बहादुर सैनिकों का बलिदान बेकार न जाए। अगर हमारे बीच शांति है, तो कोई भी भारत को हिला नहीं सकता, कोई भी भारत को हरा नहीं सकता और कोई भी हम भारतीयों के हौसले को नहीं तोड़ सकता।” खान ने देश के सैनिकों को समर्पित कुछ पंक्तियां भी पढ़ीं।

उन्होंने कहा, “जब कोई आपसे पूछे कि आप क्या करते हैं, तो गर्व से कहें, ‘मैं देश की रक्षा करता हूं।’ अगर कोई पूछे कि आप कितना कमाते हैं, तो धीरे से मुस्कुराएं और कहें, ‘मैं 1.4 अरब लोगों की दुआएं कमाता हूं।’ और अगर वे फिर भी पूछें कि क्या आपको कभी डर लगता है, तो उनकी आंखों में देखें और कहें, ‘जो लोग हम पर हमला करते हैं, वही लोग डरते हैं’।

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म

शाहरुख अगली बार फिल्म किंग में नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत, सौरभ शुक्ला और दूसरे एक्टर भी हैं। यह अभी अंडर प्रोडक्शन है और 2026 में रिलीज होने वाली है।

News Source- PTI Information And Viral Video 

All the updates here:

अन्य न्यूज़