बचपन में कैसी थी अभिनेत्री फातिमा सना शेख? किया बड़ा खुलासा

Fatima Sana Shaikh
Google common license

अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने कहा कि मैं बचपन से ही विद्रोही तेवर वाली और स्वछंद रही हूं।2016 की फिल्म दंगल में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। सना ने कहा, जब मैं छोटी थी तब मैंने बाइक चलाना सीखा।मैंने वह सब कुछ किया है जो मैं करना चाहती थी और जिसकी समाज में एक तरह से अनुमति नहीं है।

नयी दिल्ली।अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना है कि वह बचपन से ही हमेशा अपने मन की करती आईं हैं और उनका मानना है कि जिंदगी एक ऐसा सफर है, जिसमें खुद का ख्याल रखने और इसे खुलकर जीने की जरूरत है। हाल में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज मॉडर्न लव मुंबई में अभिनय के लिए सना की काफी सराहना हो रही है। इस सीरीज में सना ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है, जिसका पति उसे छोड़ देता है, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी जिंदगी को खुलकर जीती है।

इसे भी पढ़ें: संजय दत्त ने पिता सुनील दत्त को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद, कहा- मेरी प्रेरणा थे आप

फातिमा सना ने पीटीआई-को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, मैं बचपन से ही विद्रोही तेवरों वाली और स्वछंद रही हूं। बेशक, जब आपका कोई रिश्ता टूटता है, तो आपको लगता है कि सब कुछ खत्म हो गया है। लेकिन, एक पल में ही आपको एहसास होता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको बस अपना ख्याल रखना है। जिंदगी चलती रहती है और कुछ समय बाद सब ठीक हो जाता है। चाची 420 और वन टू का फोर जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम करने वाली फातिमा सना ने 2016 की फिल्म दंगल में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। सना ने कहा, जब मैं छोटी थी तब मैंने बाइक चलाना सीखा। मैंने वह सब कुछ किया है जो मैं करना चाहती थी और जिसकी समाज में एक तरह से अनुमति नहीं है। जिंदगी में आप हमेशा एक अलग भावनात्मक अवस्था में होते हैं। सना ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज़ थार में भी काम किया है। सना फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनी फिल्म सैम बहादुर में भी नजर आएंगी। वह फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़