नरगिस संग शादी करने से पहले सुनील दत्त को मिली थी अंडरवर्ल्ड से धमकी, प्यार के बीच आया था धर्म

gg
रेनू तिवारी । Jun 1 2020 3:19PM

एक्ट्रेस नरगिस ऐसी अदाकारा थी जिन्होंने पर्दे पर अपने अभिनय से किरदारों का जिंदा किया। नरगिस की फिल्म मदर इंडिया को ऑस्कर अवार्ड में नॉमिनेट होने वाली पहली फिल्म थी। आज तक भारत ने फिल्म के कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार नहीं जीता।

भारतीय सिनेमा में बहुत कम ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें दुनिया से जाने के बाद भी सालों तक याद रखा जाता हैं। जिन्हें याद रखा जाता हैं उन्हीं चुनिंदा अदाकाराओं में से एक थी दिग्गज अभिनेत्री नरगिस। एक्ट्रेस नरगिस ऐसी अदाकारा थी जिन्होंने पर्दे पर अपने अभिनय से किरदारों का जिंदा किया। नरगिस की फिल्म मदर इंडिया को ऑस्कर अवार्ड में नॉमिनेट होने वाली पहली फिल्म थी। आज तक भारत ने फिल्म के कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार नहीं जीता।

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के बच्चे की मां बनने वाली हैं नताशा लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं अनुष्का-विराट, क्यों?

नरगिस की फिल्म पहली बार हुई ऑस्कर के लिए नॉमिनेट 

नरगिस की फिल्म मदर इंडिया के बारे में बात करें तो मदर इंडिया 1957 की भारतीय महाकाव्य ड्रामा फ़िल्म है, जिसका निर्देशन महबूब ख़ान ने किया है और इसमें नरगिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राज कुमार ने अभिनय किया है। महबूब खान की  मदर इंडिया फिल्म औरत (1940) का रीमेक है। फिल्म की कहानी में एक गरीबी से ग्रस्त गांव की महिला है, जिसका नाम राधा (नरगिस) है, जो अपने पति की अनुपस्थिति में, अपने बेटों को पालने के लिए संघर्ष करती है और एक चालाक पैसे वाले के कारण मुसीबत में पड़ जाती हैं। 

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले हार्दिक पांड्या के बच्चे की मां बनने वाली हैं नताशा, बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की

सुनील दत्त और नरगिस को मिल रही थी डॉन की धनकी 

फिल्म में जिस तरह नरगिस और सुनील दत्त सहित बाकि की कास्ट ने अभिनय किया था वह वाकई काबिले तारिफ था। नरगिस पूरी दुनिया में मदर इंडिया के नाम से मशहूर हो गयी थी। फिल्म मदर इंडिया के सेट पर भले ही एक शूटिंग चल रही हो लेकिन नरगिस का दिल किसी के लिए धड़क रहा था। सुनील दत्त भी सेट पर नरगिस को ही निहारा करते थे। दोनों ने फिल्म के रिलीज के बाद ही शादी करने का फैसला कर लिया लेकिन दोनों की शादी में काफी समस्या थी। दोनों का एक होना आसान नहीं था।

सुनील दत्त से जब खुश हो गया डॉन 

नरगिस एक मुस्लिम परिवार से थी और सुनील दत्त हिन्दू परिवार से थे। दोनों के अफेयर को लेकर उस समय अखबार भरा होता था। हिन्दू-मुस्लिम होने के कारण लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे। इसका विरोध भी हो रहा था। जब नरगिस और सुनील दत्त के लव अफेयर की खबरें मुंबई के एक मशहूर डॉन तक पहुंची तो डॉन ने दोनों के रिश्ते पर काफी अपत्ति जताई। सुनील दत्त को काफी धमकियां भी मिल रहा थी। धमकियों में कहा जा रहा था कि अगर तुमने नरगिस से शादी की तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। लगातार धमकियां मिलने के बाद एक दिन सुनील दत्त डॉन के पास पहुंच गये और कहा कि मैं नरगिस को बहुत प्यार करता हूं और मैं उसे जिंदगीभर खुश रखूंगा, अगर आपको मंजूर है तो मुझे गले लगा लो और न मंजूर है तो गोली मार दो। सुनील की ये बात सुनकर डॉन उससे काफी खुश हो गया और सुनील को गले लगा लिया। इसके बाद नरगिस और सुनील दत्त ने 1958 में शादी कर ली। इस कहानी का जिक्र संजय दत्त की बायोपिक संजू में भी किया गया हैं। 

 अपनी मां के जन्मदिन पर संजय दत्त ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़