सुपरस्टार शाहरूख खान ने ‘रईस’ की शूटिंग पूरी की

शाहरूख खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने सह कलाकारों को अभी तक का सबसे ‘मधुर सहयोगी’ बताते हुए धन्यवाद कहा।

मुंबई। शाहरूख खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने सह कलाकारों को अभी तक का सबसे ‘मधुर सहयोगी’ बताते हुए धन्यवाद कहा। फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया हैं और शाहरूख इसमें शराब तस्कर की भूमिका कर रहे हैं।

शाहरूख ने ट्विट किया कि रईस की शूटिंग पूरी हुई। आपकी हंसी की कमी खलेगी। अब तक का मधुर सहयोगी बनने के लिए धन्यवाद। लव यू। इसकी प्रतिक्रिया में ढोलकिया ने ट्विट किया, ‘‘आप सबसे अच्छे हैं।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़