सुशांत मौत और ड्रग्स मामले में एक्टिव एनसीबी, जांच के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया

Sushant case
रेनू तिवारी । Sep 19 2020 11:02AM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब एनसीबी ड्रग्स से जुड़े तार के कनेक्शन तलाश रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मुख्य आपोरी रिया चक्रवर्ती की अब तक सबसे बड़ी गिरफ्तारी हुई हैं।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब एनसीबी ड्रग्स से जुड़े तार के कनेक्शन तलाश रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मुख्य आपोरी रिया चक्रवर्ती की अब तक सबसे बड़ी गिरफ्तारी हुई हैं। रिया चक्रवर्ती के बाद एक एक करके ड्रग्स से जुड़े कई लोगों को एनसीबी ने दबौचा हैं। इस मामले में 25 बॉलीवुड सितारों के नाम भी सामने आये हैं जिसे एनसीबी ने अभी मीडिया में नहीं बताए हैं। सूत्रों की मानें तो सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का कनेक्शन भी ड्रग्स से जुड़ा हुआ है। जल्द ही दोनों एक्ट्रेस को एनसीबी पूछताछ के लिए समन भेज सकती हैं। अब तक 20 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जेठानी डेनिएल जोनास को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े नशीले पदार्थों के मामले में शुक्रवार यानी 18 सितंबर को पांच लोगों को गिरफ्तार किया और 1.4 किलोग्राम मादक द्रव्य जब्त किया। एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि राहिल विश्राम (42) को उपनगर वर्सोवा में उसके आवास से पकड़ा गया और राजपूत की मौत से जुड़े मादक द्रव्य के मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि एनसीबी की मुंबई इकाई की टीम ने पूर्व में गिरफ्तार अंकुश अरेंजा (28) से पूछताछ के बाद विश्राम के आवास पर छापा मारा।

इसे भी पढ़ें: सुशांत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी ने चार लोगों को हिरासत में लिया, ड्रग जब्त की

अधिकारियों ने बताया कि विश्राम के आवास पर छापे के दौरान टीम ने 928 ग्राम चरस और 4,36,000 रुपये नकदी जब्त की। अरेंजा से मिली जानकारी के बाद चार लोगों के पास से 490 ग्राम गांजे की जब्ती की गयी। विशाल साल्वे (25) और जयचेतन रायचरा (29) को ठाणे जिले में बदलापुर से गिरफ्तार किया गया जबकि रोहन तलवार(29) और नोंगथुंग लोठा (30) को पवई से गिरफ्तार किया गया। एनसीबी सुशांत की मौत से जुड़े नशीले पदार्थों के मामले में अदाकारा रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक समेत 12 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़