तेलुगू फिल्म 'Mission Impossible' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी तापसी पन्नू

Taapsee Pannu

तापसी पन्नू तेलुगू सिनेमा में वापसी को तैयार हैं...अभिनेत्री निर्देशक स्वरूप आरएसजे की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। तापसी पन्नू ने 2010 में आई तेलुगू फिल्म ‘जुम्मान्धी नंदम’ से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

मुंबई। तापसी पन्नू तेलुगू सिनेमा में वापसी को तैयार हैं...अभिनेत्री निर्देशक स्वरूप आरएसजे की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। तापसी पन्नू ने 2010 में आई तेलुगू फिल्म ‘जुम्मान्धी नंदम’ से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

इसे भी पढ़ें: रणवीर सिंह के साथ रोमांस करने के लिए तैयार आलिया भट्ट, साइन की करण जौहर की ये फिल्म

फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के निर्माता निरंजन रेड्डी और अनवेश रेड्डी होंगे। अदाकरा ने एक बयान में कहा, ‘‘ पिछले सात साल में, मैंने हमशा ऐसी कहानियों का हिस्सा बनने की कोशिश की है, जिसे मैं एक दर्शक के तौर पर देखना चाहूंगी। ऐसी फिल्म जिस पर मैं पैसा और समय दोनों लगाना चाहूंगी और ‘मिशन इम्पॉलिबल’ ऐसी ही एक फिल्म है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़