''मर्सल’ ने महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है: सुपरस्टार रजनीकांत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 23, 2017 3:51PM
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने अभिनेता विजय की फिल्म ‘मर्सल’ से जुड़े लोगों की तारीफ करते हुए आज कहा कि इस फिल्म ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया है।
चेन्नई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने अभिनेता विजय की फिल्म ‘मर्सल’ से जुड़े लोगों की तारीफ करते हुए आज कहा कि इस फिल्म ने एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया है। बहरहाल, रजनीकांत ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस मुद्दे की बात कर रहे हैं।
वैसे इस फिल्म में जीएसटी का उल्लेख किया गया है जिस पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। रजनीकांत ने ट्वीट किया, ‘‘महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया गया है....बहुत अच्छा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़