टेड टॉक असल जीवन की कहानियों से दर्शकों को बांधे रखता है: शाहरुख

ted-talk-keeps-viewers-hooked-to-real-life-stories-shahrukh
[email protected] । Oct 4 2019 5:28PM

उन्होंने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टेड टॉक में आप नए लोगों से मिलते हैं, बातें करते हैं और वे लोग अपनी बातों से लोगों के जीवन पर छाप छोड़ते हैं। बातें करना आसान होता है, लेकिन संबंधित राह पर चलना मुश्किल होता है।

मुंबई। टेड टॉक के दूसरे सीजन के होस्ट के रूप में वापसी करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान का मानना है कि यह शो असल जीवन की कहानियों से दर्शकों को बांधे रखता है। शाहरुख ने कहा कि यह शो किसी के जीवन की  अच्छी बातों को लोगों तक पहुंचाता है। लोग नई बातों के मुकाबले अच्छी बातों से प्रेरित होते हैं चाहे वे किसी भी तरह से कही जाएं। मनोरंजन के दो पहलू होते हैं, या तो यह आपको हंसा सके या फिर यह आपको बांधकर रख सके।

इसे भी पढ़ें: ऋतिक की वॉर पर भारी पड़ी चिरंजीवी की सैरा नरसिम्हा रेड्डी, बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई

उन्होंने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टेड टॉक में आप नए लोगों से मिलते हैं, बातें करते हैं और वे लोग अपनी बातों से लोगों के जीवन पर छाप छोड़ते हैं। बातें करना आसान होता है, लेकिन संबंधित राह पर चलना मुश्किल होता है। शाहरुख ने शो के बारे में कहा कि मुझे यहां लोगों के दिल और दिमाग में झांकने का मौका मिलता है तथा इस तरह मैं बहुत कुछ सीखता हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़