‘थप्पड़’ की टीम ने लैंगिक हिंसा के खिलाफ अभियान को अपना समर्थन दिया
फिल्म थप्पड़ के लिए तापसी पन्नू ने चेंज डॉट ओआरजी के जरिए महिलाओं के अधिकार के लिए काम करने वाला संगठन ब्रेकथ्रू ने एक पिटीशन डाली है जिस पर 1.27 लाख लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।तापसी पन्नू ने इस अभियान का प्रचार करने के लिए एक वीडियो भी जारी किया है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और निर्देशक अनुभव सिन्हा समेत ‘थप्पड़’ की टीम ने घरेलू हिंसा को दिखाने वाली फिल्मों में ‘इसका खंडन करने वाली पंक्ति’ दिखाने वाली सिफारिश को अपना समर्थन दिया है। चेंज डॉट ओआरजी के जरिए महिलाओं के अधिकार के लिए काम करने वाला संगठन ब्रेकथ्रू ने एक पिटीशन डाली है जिस पर 1.27 लाख लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।
Kya Thappad pe disclaimer aana bas itni si baat hai? Agar nahi toh petition sign kijiye #Thappad
— taapsee pannu (@taapsee) February 21, 2020
I support the @ChangeOrg_India petition asking CBFC to make it mandatory for movies depicting violence against women to carry disclaimers https://t.co/Pp1vZ7go6d pic.twitter.com/RXaGLN6XJV
इसे भी पढ़ें: मीका सिंह के बंगले में उनकी मैनेजर ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
तापसी पन्नू ने इस अभियान का प्रचार करने के लिए एक वीडियो भी जारी किया है। अभिनेत्री ने वीडियो में कहा, ‘‘ हमारे पास ऑनकस्क्रीन ‘थप्पड़’ के लिए खंडन क्यों नहीं है जब शराब, सिगरेट और पशु क्रूरता के लिए ऐसा हो सकता है तो?’’
इसे भी पढ़ें: एक फिल्म से रातों-रात फेमस होने वाले ये ऐक्टर नहीं बना पाए बॉलीवुड में अपना नाम
इस अभियान में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, फिल्म प्रमाणन बोर्ड से मदद मांगी गई है कि वह ऐसे दृश्यों की पहचान करें जिनमें हिंसा और वहां खंडन चलवाएं। थप्पड़2 फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
अन्य न्यूज़