फिल्म ‘जाऊं कहां बता ए दिल’ में किसी भी काट-छांट के लिए तैयार नहीं

the-film-is-not-ready-for-any-truncation-in-jaoon-kahan-bata-ae-dil
[email protected] । Nov 1 2018 5:30PM

मुंबई फिल्म महोत्सव मामी में इस साल की चर्चित फिल्मों से एक ‘ जाऊं कहां बता ऐ दिल’ को ‘एंटी रोमांस’ बताया गया है लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर विनय मिश्रा का कहना है कि वह चाहते हैं कि इस फिल्म को बिना किसी काट-छांट के मूलरूप में ही दर्शक देखें।

मुंबई। मुंबई फिल्म महोत्सव मामी में इस साल की चर्चित फिल्मों से एक ‘ जाऊं कहां बता ऐ दिल’ को ‘एंटी रोमांस’ बताया गया है लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर विनय मिश्रा का कहना है कि वह चाहते हैं कि इस फिल्म को बिना किसी काट-छांट के मूलरूप में ही दर्शक देखें। इस फिल्म में मुंबई के एक जोड़े की एक दिन की कहानी है। यह जोड़ा जीवन से जुड़े हर पहलू संबंध, फिल्म, राजनीति से लेकर शारीरिक संबंध तक के बारे में बात करता है लेकिन सूरज के ढलते ही इस फिल्म की कहानी में एक मोड़ आता है।

इस फिल्म में एक बड़ा परिदृश्य दिखाने के लिए भड़कावे वाली भाषा और अंतरंगता को दिखाया गया है। मिश्रा ने कहा, “ इस फिल्म में काट-छांट करना मुश्किल है। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें। हम फिल्म के बारे में क्या करेंगे, कुछ सोचेंगे। हम कांट-छांट के लिए तैयार नहीं हैं। आप क्या हटाएंगे और कहां से हटाएंगे। हमने सेंसर के बारे में नहीं सोचा है। हम मानते हैं कि कोई न कोई रास्ता इसे दर्शकों तक पहुंचाने के लिए निकल आएगा।' वह जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बोल रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़