राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद पर खतरनाक चुप्पी है: हंसल मेहता

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कहा है कि अपनी फिल्म “ओमेर्टा” के जरिए वह लोगों को राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद के बारे में सतर्क करना चाहते हैं।
मुंबई। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कहा है कि अपनी फिल्म “ओमेर्टा” के जरिए वह लोगों को राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद के बारे में सतर्क करना चाहते हैं। यह फिल्म पाकिस्तानी लहजे वाले ब्रिटेन के आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की कहानी बयां करती है जो 9/11 के आतंकवादी हमले और अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या में शामिल था। वह वर्तमान में पाकिस्तान की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
मेहता ने बताया, “एक फिल्म आपको खुशी, दुख जैसी भावनाओं के साथ जोड़ती है लेकिन यह फिल्म आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करेगी। ह म एक ऐसे विश्व में रह रहे हैं जहां इस तरह का एक खलनायक रह रहा है और तब भी हम इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, “राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद के आस - पास फैले सच पर खतरनाक चुप्पी बनी हुई है। यह मौजूद है, इसके बाव जूद हम इस पर बात नहीं करते। सरकारें इसलिए इस पर कुछ नहीं बोलती क्योंकि युद्ध का कारोबार सरकार के हित साधे रखता है। ”
अन्य न्यूज़