मानदेय में कोई लिंगभेद नहीं होना चाहिए: आमिर खान
[email protected] । Aug 30 2016 12:32PM
आमिर ने कहा है कि हिंदी सिनेमा में मानदेय में लिंग आधारित अंतर को खत्म करने का समय आ गया है। समय-समय पर कई कलाकार अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के मानदेय में भारी अंतर के बारे बात करते रहे हैं।
मुंबई। सुपरस्टार आमिर ने कहा है कि हिंदी सिनेमा में मानदेय में लिंग आधारित अंतर को खत्म करने का समय आ गया है। समय-समय पर कई कलाकार अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के मानदेय में भारी अंतर के बारे बात करते रहे हैं।
इस मुद्दे पर आवाज बुलंद करते हुए आमिर ने कहा, ‘‘मानदेय व्यक्ति के लिंग पर निर्भर नहीं होना चाहिए। यह समान होना चाहिए। पुरूषवादी सोच में बदलाव होना चाहिए।’’ वह एक परिचर्चा में बोल रहे थे। उनसे सवाल किया गया कि क्या वह हॉलीवुड में कॅरियर बनाने को इच्छुक हैं तो उन्होंने कहा कि उनको पश्चिम में कॅरियर बनाने की उत्सुकता नहीं है। आमिर ने कहा कि उनको अतीत में हॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव मिले लेकिन उन्हें इनकी पटकथाएं पसंद नहीं आई थीं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़