Amitabh Bachchan Birthday: कुछ ऐसी थी अमिताभ-रेखा की प्रेम कहानी, दोनों के रोमांस को देखकर जया बच्चन की भी भर आई थी आँखें

Amitabh Rekha Love Story
Youtube Screenshot
एकता । Oct 11 2022 4:15PM

बॉलीवुड गलियारों में बिग बी के नाम का जब-जब जिक्र होता है, तब-तब अभिनेत्री रेखा का नाम खुद ब खुद लोगों की जुबान पर आ जाता है। बता दें, अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे दशकों तक माया नगरी की गलियों में गूंजे हैं। कहा जाता है कि 70 के दशक में दोनों का अफेयर चल रहा था।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं। अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको उनकी निजी जिंदगी से जुड़े किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं। बॉलीवुड गलियारों में बिग बी के नाम का जब-जब जिक्र होता है, तब-तब अभिनेत्री रेखा का नाम खुद ब खुद लोगों की जुबान पर आ जाता है। बता दें, अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे दशकों तक माया नगरी की गलियों में गूंजे हैं। कहा जाता है कि 70 के दशक में दोनों का अफेयर चल रहा था। हालाँकि, अभिनेता ने कभी भी सार्वजनिक तौर से इस बात को कबूल नहीं किया। लेकिन अभिनेत्री को इस मुद्दे पर कई मौकों पर खुलकर बात करते देखा गया है।

इसे भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 14 के सेट पर अमिताभ बच्चन को अभिषेक ने दिया सरप्राइज, मां-बेटे ने पिता को कर दिया इमोशनल, Video

'दो अंजाने' के सेट पर शुरू हुआ था अमिताभ-रेखा का अफेयर

अमिताभ बच्चन और रेखा ने 10 फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिसमें से 1 फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हुई। दोनों की जोड़ी को पहली बार साल 1976 में आई फिल्म 'दो अंजाने' में देखा गया। कहा जाता है कि इसी फिल्म के दौरान दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दोनों के अफेयर की बातों ने उस वक्त सुर्खिया पकड़ी जब फिल्म 'गंगा की सौगंध' के सेट पर रेखा के साथ बदसलूकी करने पर अभिनेता अपने को स्टार पर अपना आपा खो बैठे थे। अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी आखिरी बार फिल्म 'सिलसिला' में एक साथ नजर आईं। इस फिल्म में जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में थीं। बता दें, फिल्म सिलसिला के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में अमिताभ और रेखा के अफेयर का खुलासा किया था।

इसे भी पढ़ें: अभिनय की दुनिया में बने सदी के महानायक, राजनीति में हुए फ्लॉप! ये हैं अमिताभ बच्चन की जिंदगी के सबसे बड़े फैक्ट्स

अमिताभ और रेखा के रोमांस को देखकर जब रोने लगी थीं जया

1978 में स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री रेखा ने बताया था कि फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' में अमिताभ के साथ उनका रोमांस देखकर जया बच्चन रोने लगी थीं। इस किस्से का जिक्र करते हुए रेखा ने बताया, 'एक बार, मैं पूरे बच्चन परिवार को प्रोजेक्शन रूम से देख रही थी, जब वे मुकद्दर का सिकंदर का ट्रायल शो देखने आए थे। जया आगे की रो में बैठी थीं और वह (अमिताभ) और उनके माता-पिता उनके पीछे वाली लाइन में बैठे थे। फिल्म में हमारे लव सीन के दौरान, मैंने जया को आँखों से आंसू बहाते हुए देखा था।'

All the updates here:

अन्य न्यूज़