30 मार्च को रिलीज होगी टाइगर श्राफ की ‘‘बागी2’’

Tiger Shroff''s "Baagi 2" will be release on March 30
[email protected] । Jan 4 2018 2:01PM

अभिनेता टाइगर श्राफ ने सोशल मीडिया पर ‘बागी2’ का एक पोस्टर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को फिल्म की रिलीज तारीख की जानकारी दी।

नयी दिल्ली। अभिनेता टाइगर श्राफ ने सोशल मीडिया पर ‘बागी2’ का एक पोस्टर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को फिल्म की रिलीज तारीख की जानकारी दी।

टाइगर ने लिखा, ‘‘लड़ने को तैयार हो जाएं क्योंकि प्यार के लिए विद्रोही जल्द आने को तैयार हैं। साजिद नाडियाडवाला की बागी2 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।’’ वर्ष 2016 में आई ‘बागी’ में टाइगर श्राफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे।

‘बागी2’ में टाइगर के साथ दिशा पटानी मुख्य भूमिका में हैं, दोनों कलाकार पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ने एक साथ एक वीडियो में काम किया है।

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़