कट्टरपंथियों से अपनी पहचान और धर्म को फिर से हासिल करने का समय आ गया है: हंसल मेहता

Hansal Mehta
@mehtahansal

बॉलीवुड फिल्मकार हंसल मेहता का कहना है किकोई भी धर्म हिंसा के लिए नहीं कहता है, लिहाज़ा ‘‘कट्टरपंथियों से अपनी पहचान और धर्म को फिर से हासिल करने का समय आ गया है।’ मेहता ने यह भी कहा कि वहधर्मांधता का मुबाकला करने या बातचीत करने का सिर्फ एक तरीका जानते हैं जो कहानी बयां करने का है।

नयी दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मकार हंसल मेहता का कहना है कि कोई भी धर्म हिंसा के लिए नहीं कहता है, लिहाज़ा ‘‘कट्टरपंथियों से अपनी पहचान और धर्म को फिर से हासिल करने का समय आ गया है।’ मेहता ने यह भी कहा कि वह धर्मांधता का मुबाकला करने या बातचीत करने का सिर्फ एक तरीका जानते हैं जो कहानी बयां करने का है। उनकी नई फिल्म ‘फराज़’ अगले महीने की शुरुआत में रिलीज़ होगी जो 2016 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका की ‘होले आर्टिसन’ बेकरी पर हुए आतंकी हमले पर आधारित है। इस हमले में 29 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें 20 वर्षीय फराज़ हुसैन भी था। फराज़ अपने दो दोस्तों को छोड़कर वहां से नहीं गए। हालांकि उनके पास वहां से निकलने का मौका था। ‘शाहिद’ और अलीगढ़ के निर्देशक मेहता ने कहा, “कट्टरपंथियों से अपनी पहचान और धर्म को फिर से हासिल करने का समय आ गया है।” उन्होंने कहा, “फराज़ का मतलब है, ऐसा इंसान जो स्वाभिमानी हो। वह हिंदी सिनेमा का आदर्श नायक नहीं है।वास्तव में, वह फिल्म में लगभग 40 मिनट के बाद बात करना शुरू करता है।” फिल्म में एक जगह नायक कहता है, “मैं तुम जैसे लोगों से अपना इस्लाम वापस चाहता हूं।”

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | फैन का फोन फेंका, फिर दिया नया मोबाइल, रणबीर कपूर के गुस्से की सामने आयी सच्चाई

मेहता का मानना है कि यह पंक्ति हर धर्म में उपयुक्त बैठती है। निर्देशक ने कहा, “आप इसे किसी भी धर्म से बदल दे।” पूछा गया कि क्या फिल्म के अच्छा मुस्लिम बनाम बुरा मुस्लिम बहस में पड़नेखतरा है? उन्होंने कहा, “ यह बहस उन लोगों ने शुरू की है जो इस्लाम के खिलाफ गलत सूचना फैलाना चाहते हैं। उन्होंने धर्म की यह बुरी छवि बनाई है और जो लोग इसके खिलाफ बहस कर सकते हैं वे बात नहीं कर रहे हैं। यह खतरनाक है।” उन्होंने कहा, “ अगर यह असुविधाजनक बातचीत हैं, तो हम इन असुविधाजनक वार्तालापों को नहीं करते हैं। इसलिए हम इस स्थिति में हैं। लोकप्रिय विमर्श को उन्हीं ताकतों ने अपना लिया है जिनका आप मुकाबला करना चाहते हैं। आप अपनी चुप्पी से उनका मुकाबला नहीं कर सकते, आप हार नहीं मान सकते।

इसे भी पढ़ें: ‘पठान’ की सफलता से गौरवान्वित पिता की तरह महसूस कर रहा हूं: शाहरुख खान

निर्देशक के अनुसार, फराज़ की कहानी एक आतंकी हमले के इर्द-गिर्द घूमती है और एक विशेष धर्म के बारे में बात करती है लेकिन यह सामान्य रूप से कट्टरता के बारे में है। उन्होंने कहाकि एक उदार आवाज के रूप में, बातचीत में शामिल होना अहम है। उन्होंने कहा, “ इसे किसी अन्य धर्म से बदल दें। मेरा मुद्दा यह है कि धर्म के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए। अगर आपकी पहचान आपके धर्म से जुड़ी है तो इसे हिंसा से कैसे जोड़ा जा सकता है? मेहता ने कहा, “कौन सा धर्म हिंसा का उपदेश देता है? कौन सा धर्म आपको बुरा इंसान बनने के लिए कहता है, चाहे हिंदू, ईसाई या मुसलमान हो। वह मेरी लड़ाई है। और मैं सिनेमा के जरिए उससे लड़ता रहूंगा।” ‘फराज़’ तीन फरवरी को भारत में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म के जरिए शशि कपूर के पोते और कुणाल कपूर के बेटे ज़हान कपूर फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे है। कुछ लोगों द्वारा यह कहने पर कि मेहता को बांग्लादेश की कहानी नहीं बतानी चाहिए थी तो उन्होंने कहा , “मेरा तर्क है कि कहानी कहने में और भूगोल बाधा नहीं बन सकते। यह एक वैश्विक कहानी है। यह स्थानीय कहानी नहीं है। जो कहते हैं, आप हमारी कहानी कैसे बता सकते हैं? मेरा जवाबहै, जिस तरह से 26/11 (मुंबई आतंकी हमले) और होलोकॉस्ट की कहानियां हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़