अभिनेता बनने के लिए कला पर ध्यान देना जरूरी है, जिम जाना नहीं: ऋषि कपूर

To be a good actor, it is important to focus on art, do not go to the gym: Rishi Kapoor
[email protected] । Apr 29 2018 4:12PM

बॉलीवुड के अभिनेता ऋषि कपूर ने इस बात पर गहरी निराशा जाहिर की है कि अभिनेता बनने की चाह रखने वाले लोग कला की तुलना में जिम जाने को ज्यादा महत्त्व दे रहे हैं।

मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता ऋषि कपूर ने इस बात पर गहरी निराशा जाहिर की है कि अभिनेता बनने की चाह रखने वाले लोग कला की तुलना में जिम जाने को ज्यादा महत्त्व दे रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि वह फिल्म स्कूल में दाखिल होने और सेट पर प्रशिक्षण पाने के पक्ष में हैं क्योंकि उनका मानना है कि एक अभिनेता अपने वरिष्ठों के काम पर ध्यान देकर बेहतर सीख सकता है। 

ऋषि ने बताया, “मैं यह देख रहा हूं कि लोग अभिनेता बनने के लिए कहते हैं कि वह जिम जाना चाहते हैं। जिम क्यों जाना है? आप एक संस्थान में दाखिला क्यों नहीं लेते जहां वह आपको अभिनय सिखाएंगे? आपको एक अच्छे निर्देशक के साथ काम करना चाहिए और एक ऐसी फिल्म से जुड़ना चाहिए जिसमें अच्छे - अच्छे कलाकार काम कर रहे हों ताकि आप कलाकार के काम पर गौर करें और चीजों को समझें। ” 

उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि यह सभी अभिनेता कलाकार बनने के लिए जिम जाने, घुड़सवारी करने या लड़ाई के तरीके सीखने के बारे में ही क्यों सोचते हैं। यह बिलकुल बकवास है।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़