''तुम्हारी सुलु'' का ट्रेलर रिलीज़, छा गईं विद्या बालन

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 14 2017 5:48PM
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की सदस्य अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि वह अपनी नयी भूमिका का लुत्फ उठा रही हैं।
मुंबई। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की सदस्य अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि वह अपनी नयी भूमिका का लुत्फ उठा रही हैं। इस साल अगस्त में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री को पुनर्गठित केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का हिस्सा बनाया गया था।
अपनी आगामी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर विद्या ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं बोर्ड की सदस्य होने का लुत्फ उठा रही हूं। बहुत से लोगों को नहीं पता कि बोर्ड का सदस्य होने का मतलब क्या होता है...हम सभी फिल्में नहीं देखते हैं, सिर्फ जब कोई समस्या आती है तो हम फिल्म देखते हैं। इसलिये मैंने बहुत कम फिल्में देखी हैं जो एक अच्छी खबर है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़