टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना फिर बनीं दुल्हन, कहा- कितनी शादियां कर चुकीं हूं अब याद ही नही...

टीवी के मशहूर शो इश्कबाज से मशहूर हुई एक्ट्रेस सुरभि चंदना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। तस्वीर में सुरभि दुल्हन के लिबास में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने लाल शादी का जोड़ा पहना हुआ हैं और उसके साथ खूबसूरत गोल्डन जेवर पहने हुए हैं। इस तस्वीर को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीर के साथ सुरभि ने एक बहुत ही मजेदार कैप्शन लिखा है।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देने मन्नत के बाहर नहीं आएंगे फैंस, बड़ी वजह आयी सामने
सुरभि चंदना ने दुल्हन लिबाल की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा की मैं टीवी पर कितनी बार दुल्हन बन चुकी हूं ये मुझे याद भी नहीं है लेकिन जब भी में ये शादी का जोड़ा पहनती हूं तो काफी एक्साइटिड रहती हूं। भगवान ही जाने मेरी अलसी शादी कब होगी। सुरभि चंदना की इस तस्वीर पर उनके को स्टार रहे नकुल मेहता ने भी कमेंट रिया कि अब असली शादी की बारी है।
View this post on Instagram
सुरभि चंदना और नकुल मेहता की जोड़ी ने लोगों के दिलों को जीत लिया था। स्टारप्लस का शो इश्कबाज टीआपी में भी नंबर वन पर था। दोनों की जोड़ी इतनी मशहूर थी कि लोगों ने नकुल और सुरभि के अफेयर की खबरें भी उड़ा दी थी।तस्वीर की बात करें तो ये दुल्हन वाली तस्वीर एकता कपूर के शो नागिन 5 की है जिसमें एक सीन के लिए सुरभि चंदना दुल्हन बनकर शूट कर रही हैं। एकता कपूर के नागिन 5 में बानी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुरभि चांदना ने हाल ही में दुल्हन के रूप में तैयार की गई अपनी एक तस्वीर साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर कदम रखा।