अभिनेत्री मीनाक्षी थापा की हत्या मामले में 2 व्यक्ति दोषी करार, 2012 का था मामला

Two convicted of actress Meenakshi Thapa''s murder, sentencing today
[email protected] । May 10 2018 10:12AM

बॉलीवुड की उभरती अदाकारा मीनाक्षी थापा की हत्या के मामले में एक सत्र अदालत ने दो लोगों को दोषी करार दिया।

मुंबई। बॉलीवुड की उभरती अदाकारा मीनाक्षी थापा की हत्या के मामले में एक सत्र अदालत ने दो लोगों को दोषी करार दिया। अभिनेत्री की हत्या 2012 में हुई थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस जी शेट्टी ने अमित जायसवाल (36) और उसकी प्रेमिका प्रीति सुरीन (26) को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 364- ए (अपहरण एवं फिरौती ) मामले में दोषी पाया।

अदालत दोनों को कल सजा सुनाएगी। विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम ने कहा कि कोई भी चश्मदीद नहीं था और मुंबई अपराध शाखा ने बेहद अच्छा काम किया , जिसकी मैं तारीफ करता हूं। उसकी जांच की वजह से ही इस घटना की पूरी तस्वीर साफ हो पाई। इस आधार पर हम यह साबित कर पाए कि जायसवाल और सुरीन ने ही अभिनेत्री की हत्या की थी। दोनों आरोपियों ने अभिनेत्री का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़