केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने करण जौहर पर लगाया ये गंभीर आरोप, करण ने कहा- हे भगवान!

टीवी की मशहूर बहु तुलसी का किरदार निभाने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया हैं। इस तस्वीर में करण जौहर और साक्षी तंवर, स्मृति ईरानी के साथ बैठे नजर आ रहे है। ये तस्वीर उस जमाने की लग रही हैं जब स्मृति ईरानी एकता कपूर के मशहूर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम कर रहीं थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने काफी मजेदार सा कैप्शन लिखा हैं और करण जौहर को अपने बढ़ें हुए बजन का जिम्मेदार बताया है।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- POUT MIA alert Throwback to a time @karanjohar smiled in photos taken...
इसके बाद स्मृति ईरानी ने लोगों को नोटिस करवाते हुए लिखा- देखो तब मैं कितनी स्लिम थी. मेरे बढ़े वजन के लिए मैं पूरी तरह से हैंपर को जिम्मेदार मानती हूं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: इस दिन शादी के बंधन में बंधकर सात जन्मों के लिए एक हो जाएंगे अली फजल और रिचा चड्ढा
बता दें करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण ने विजेता को स्पेशल हैंपर देते हैं। स्मृति ईरानी का इशारा उसी हैंपर की तरफ है।
इस पोस्ट को देखने के बाद करण जौहर ये आरोप सह नहीं पाए और उन्होंने इस पोस्ट पर रिप्लाई किया ''हे भगवान! ये शायद आखिरी बार था जब मैं किसी तस्वीर में मुस्कुराया होऊंगा. देखो मैंने क्या पहना हुआ है?''
अन्य न्यूज़