Urvashi Rautela ने पेरिस में मनाया अपना 29वां जन्मदिन, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

Urvashi Rautela Birthday Pics
Instagram
एकता । Feb 26, 2023 3:37PM
उर्वशी रौतेला इन दिनों फ्रांस में हैं। यहीं पर अभिनेत्री ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। उन्होंने अपने फैंस को जन्मदिन की बधाईयों के लिए धन्यवाद देते हुए एक वीडियो भी किया है। वीडियो में, अभिनेत्री एफिल टॉवर के सामने हाथों में दिल के आकर के बैलून लेकर खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं।

बी-टाउन की सबसे खूबसूरत अदाकारों में शुमार अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने 25 फरवरी को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बता दें, उर्वशी रौतेला इन दिनों फ्रांस में हैं। यहीं पर अभिनेत्री ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। उन्होंने अपने फैंस को जन्मदिन की बधाईयों के लिए धन्यवाद देते हुए एक वीडियो भी किया है। वीडियो में, अभिनेत्री एफिल टॉवर के सामने हाथों में दिल के आकर के बैलून लेकर खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अद्भुत अनंत आशीर्वादों, उपहारों, कॉलों, ईमेलों के लिए सभी को लाखों धन्यवाद। मैं आप सभी से प्यार करती हूं और मैं आप सभी का प्यार पाने के लिए सुपर धन्य और भाग्यशाली महसूस करती हूं।'

इसे भी पढ़ें: भारत की तमाम हस्तियों को Uorfi Javed ने छोड़ा पीछे, Paris Fashion Week की ड्रेस पहनने वाली पहली सेलेब्रिटी बनीं

उर्वशी रौतेला ने वीडियो के अलावा बर्थडे की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में, अभिनेत्री अपने बर्थडे केक के साथ पोज देती नजर आ रही है। उर्वशी ने एक ब्लू कलर की मिनी फ्रॉक ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में अभिनेत्री मुस्कुराती नजर आ रही हैं। उनकी इस मुस्कुराहट पर सोशल मीडिया यूजर्स फिदा हो गए हैं। तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में यूजर्स उर्वशी को उनके जन्मदिन की बधाईयाँ देते नजर आ रहे हैं।

अन्य न्यूज़