सोनाली बेंद्रे की मौत की अफवाह क्या बोल गये उनके पति गोल्डी बहल?

use-social-media-more-responsibly-goldie-behl
[email protected] । Dec 3 2018 5:20PM

बुनियादी ढांचा क्षेत्र की ऋणदाता कंपनी आईएफसीआई को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 340.77 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 277.05 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

नयी दिल्ली। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की ऋणदाता कंपनी आईएफसीआई को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 340.77 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 277.05 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। आईएफसीआई ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि पहली तिमाही उसकी कुल आय गिरकर 673 करोड़ रुपये रह गयी, जो इससे पिछले वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 907 करोड़ रुपये थी।

 इस दौरान उसका कुल खर्च बढ़कर 1,191 करोड़ रुपये हो गया। जिसमें वित्तीय संपत्तियों के मूल्य को हुयी 664 करोड़ रुपये की क्षति भी शामिल है। आईएफसीआई ने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के पास भेजे गये विभिन्न मामलों में कंपनी भी ऋणदाताओं में से एक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़