Vaani Kapoor OTT Debut | वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखेंगी वाणी कपूर, 'मंडला मर्डर्स' से करेंगी डेब्यू

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 1 2023 11:10AM
बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की नयी वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ के जरिये ओटीटी (ओवर द टॉप मंच) की दुनिया में कदम रखेंगी। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की नयी वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ के जरिये ओटीटी (ओवर द टॉप मंच) की दुनिया में कदम रखेंगी। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ‘मंडला मर्डर्स’ में वाणी कपूर के अलावा वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और जमील खान भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें: Koffee With Karan 8 | करण जौहर के कॉफी विद करण के सीजन 8 के पहले गेस्ट होंगे शाहरुख खान
निर्माताओं की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘मंडला मर्डर्स’ के निर्देशन की जिम्मेदारी गोपी पुत्रन को सौंपी गई है, जबकि मनन रावत इस वेब सीरीज के सह-निर्देशक होंगे। विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘मंडला मर्डर्स’ की शूटिंग शुक्रवार से उत्तर प्रदेश में शुरू होगी, जिसके बाद दिल्ली और मुंबई में भी इस वेब सीरीज के कुछ दृश्य फिल्माए जाएंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़