Varun Dhawan ने लिया बड़ा फैसला! पैपराजी से छिपाएंगे बेटी लारा का चेहरा, सुरक्षा और निजता को बताया प्राथमिकता

Varun Dhawan
प्रतिरूप फोटो
ANI

अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर अपनी बेटी लारा का चेहरा नहीं दिखाना चाहते और वह खुद तय करेगी कि ऐसा करना है या नहीं। वरुण ने मंगलवार को अपने एक्स पर एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया।

अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर अपनी बेटी लारा का चेहरा नहीं दिखाना चाहते और वह खुद तय करेगी कि ऐसा करना है या नहीं। वरुण ने मंगलवार को अपने एक्स पर एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया। इस दौरान एक ‘यूजर’ ने उनसे बेटी का चेहरा दिखाने को लेकर सवाल पूछा था। इस पर 38 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि सोशल मीडिया पर मौजूद रहना है या नहीं, इसका फैसला उनकी बेटी खुद करेगी और वह इस बारे में कोई निर्णय नहीं लेना चाहते।

इसे भी पढ़ें: Bollywood में अब Talent की राह होगी आसान? Deepika Padukone ने लॉन्च किया 'The Onset Program'

उन्होंने लिखा, “मैं यह फैसला उसी पर छोड़ना चाहूंगा।” जून 2024 में वरुण की पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया था। हालांकि अभिनेताबेटी के चेहरे पर ‘इमोजी’ लगाकर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर चुके हैं। वरुण अपनी अगली फिल्म “बॉर्डर 2” में अभिनय करते नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: म्यूजिक चार्ट पर कब्जा! The Fate of Ophelia के साथ Taylor Swift ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, नंबर 1 पर बनाया सबसे लंबा सफर

फिल्म “बॉर्डर 2” का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और यह 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का दूसरा भाग है। फिल्म में वरुण धवन के साथ सनी देओल, सोनम बाजवा, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और मेधा राणा समेत अन्य कलाकार भी अभिनय करते दिखेंगे।

News Source- Press Trust of India 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़