शशांक खेतान की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे वरुण धवन

मुंबई। फिल्मकार शशांक खेतान की आने वाली फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो कि आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन फिल्म होगी। निर्देशक पहले वरुण के साथ ‘रणभूमि’ में काम करने वाले थे लेकिन उस फिल्म पर बात ना बनने पर उन्होंने एक्शन फिल्म पर काम करने की ठानी। खेतान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि यह (कहानी) मेरे पास वर्ष 2014 से है। मुझे पता था कि इसके लिए मेरे अनुभव और मेरे अभिनेताओं और निर्माताओं के विश्वास की जरूरत है ताकि उन्हें पता हो कि मैं ऐसी फिल्म बनाने में सक्षम हूं।
फिल्म में जाह्नवी कपूर को लिए जाने की भी अटकले हैं। उन्होंने कहा, मैं उनसे संपर्क करना चाहता हूं लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है। पहले मेरी पटकथा पूरी हो जाए, फिर देखेंगे आगे क्या होता है। ‘जियो मामी मुंबई फिल्म उत्सव’ के 20वें संस्करण के दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
अन्य न्यूज़