Rakhee Gulzar Birthday: आज 77वां जन्मदिन मना रही वेटरन एक्ट्रेस राखी गुलज़ार, उतार-चढ़ाव भरी रही जिंदगी

Rakhee Gulzar Birthday
Instagram

आज यानी की 15 अगस्त को बॉलीवुड अभिनेत्री राखी गुलजार अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। वह बेहद खूबसूरत अभिनेत्री होने के साथ मशहूर अदाकारा भी हैं। उनकी आंखें, मुस्कान और दिलकश अदाओं पर हर कोई फिदा है।

आज यानी की 15 अगस्त को बॉलीवुड अभिनेत्री राखी गुलजार अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। वह बेहद खूबसूरत अभिनेत्री होने के साथ मशहूर अदाकारा भी हैं। उनकी आंखें, मुस्कान और दिलकश अदाओं पर हर कोई फिदा है। 70-80 के दशक में वेटरन एक्ट्रेस राखी ने अपनी एक्टिंग से न सिर्फ लोगों का दिल जीता, बल्कि उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया है।

हालांकि राखी की प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। लेकिन फिर भी राखी अपने जीवन में आगे बढ़ती गईं और स्ट्रगल करती रहीं। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और यही कारण है कि आज भी दर्शक उनको बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।

जन्म और शादी

पश्चिम बंगाल के राणाघाट में 15 अगस्त 1947 को राखी का जन्म हुआ था। उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि कई बंगाली फिल्मों में भी काम कर अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। बॉलीवुड में राखी ने चार दशकों तक राज किया है और उनके चेहरे पर गजब की मासूमियत है। बता दें कि महज 16 साल की उम्र में उनके माता-पिता ने राखी की शादी अजय विश्वास से कर दी थी। अजय विश्वास पेशे से पत्रकार और फिल्म निर्देशक थे। लेकिन अजय और राखी का रिश्ता लंबा नहीं चल सका और 18 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया।

फिल्मी करियर

अजय से तलाक के बाद राखी ने फिल्मों में किस्मत आजमाई। बता दें कि साल 1967 में उन्होंने बंगाली फिल्म 'बोधु बोरॉन' से अभिनय की शुरूआत की थी। इसके बाद अभिनेत्री ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'जीवन मृत्यु' से ब़ॉलीवुड में कदम रखा। जिसके बाद राखी ने कई हिट फिल्मों में काम किया और उनको कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

इसी दौरान उनकी मुलाकात फेमस गीतगार गुलजार से हुई। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई, जिसके बाद साल 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। राखी और गुलजार की एक बेटी मेघना गुलजार है। लेकिन राखी और गुलजार का रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सका।

दरअसल, राखी से शादी करने के बाद गुलजार ने उनके सामने शर्त रखी थी कि वह शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ देंगी। लेकिन शादी के बाद राखी ने फिल्में करना शुरूकर दिया, जिसके कारण राखी और गुलजार के रिश्ते में दरार आने लगी और बाद में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़