पार्टी नहीं, इस बार इन ऑफबीट डेस्टिनेशंस पर मनाएं यादगार New Year 2026, फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट ये जगहें

हर साल की पार्टियों से हटकर, नए साल 2026 को यादगार बनाने के लिए दापोली, चकराता, ओरछा, तीर्थन वैली और पेलिंग जैसी ऑफबीट जगहों पर परिवार संग रोमांचक और सुकून भरी यात्रा की योजना बनाएं। इन जगहों पर आप भीड़भाड़ से दूर प्रकृति की सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरों और स्थानीय संस्कृति का अनूठा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं, जो आपके न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास बनाएगा।
नए साल के स्वागत में अब कुछ ही समय बचा है। आज यानी 31 दिसंबर 2025 से न्यू ईयर का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। हर कोई नए साल 2026 का वेलकम करने के लिए तैयार है। यह दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कोई लोग रोमांटिक ट्रिप का प्लान करते हैं, तो कुछ लोग घर पर ही फैमिली संग एंजॉय करते हैं। ऐसे में कुछ लोग पार्टी करते हैं, तो कुछ दोस्तों के साथ कहीं मूवी का प्लान कर लेते हैं। वैसे पार्टी तो हर साल होती है लेकिन घूमने की बात कुछ और होती है, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आप घूमने के लिए इन ऑफबीट जगहों पर जरुर जाएं।
दापोली, महाराष्ट्र
अगर आप गोवा की भीड़भाड़ से दूर कहीं और जाना है, तो आप महाराष्ट्र के दापोली जा सकती हैं। इसे मिनी महाबलेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। यहां एकदम साफ और सुंदर बीच देखने को आपको मिलेगी। दापोली में डॉल्फिन देखने भी जा सकती हैं। यदि आप भी समंदर किनारे नया साल मनाना चाहती हैं और बिल्कुल भी शोर-शराबे वाली पार्टियों से दूर रहना चाहते हैं, तो इस जगह पर घूमने के लिए जरुर जाएं।
चकराता, उत्तराखंड
यदि आप भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नैनीताल-मसूरी को छोड़कर आप चकराता जा सकती हैं। ये एक छोटा सा और बहुत ही शांत हिल स्टेशन है। यहां के ऊंचे देवदार के पेड़ और बर्फ से ढकी चोटियां आपको सुकून देंगी। चकराता में आप टाइगर फॉल्स जरुर एक्सप्लोर करना जरुर जाएं। न्यू ईयर की शाम को शानदार बनाने के लिए आप अपने परिवार के साथ बोनफायर का मजा ले सकते हैं।
ओरछा, मध्य प्रदेश
अगर आपके परिवार को इतिहास और वास्तुकला में रुचि है, तो ओरछा घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। बेतवा नदी के तट पर स्थित यह शहर अपने भव्य महलों और प्राचीन मंदिरों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। यहां होने वाला लाइट एंड साउंड शो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खूब आकर्षित करता है। ओरछा की खास बात यह है कि यहां की यात्रा आप कम बजट में भी आराम से प्लान कर सकती हैं।
तीर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश
कुल्लू के एकदम नजदीक बसी ये घाटी नेचर लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आप नदी के किनारे बैठकर घंटों सुकून के पल बिता सकती हैं या ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क की सैर कर सकती है। यहां का होमस्टे का कल्चर बहुत अच्छा है, जहां आप पहाड़ी कल्चर और खाने का लुत्फ उठाएं।
पेलिंग, सिक्किम
नेचर लवर के लिए नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के किसी स्वर्ग से कम नहीं है। ऐसे में आप न्यू ईयर के मौके पर पेलिंग सिक्किम जरुर जाएं। सिक्किम में बसी ये जगह आपको जन्नत का एहसास दिलाएगी। यहां से कंचनजंगा पर्वत का सबसे साफ और सुंदर नजारा देखने को मिलता है। यहां के मठ और स्काईवॉक सबसे ज्यादा खूबसूरत माना जाता है।
अन्य न्यूज़











