बॉक्स ऑफिस पर Liger हुई महा-फ्लॉप! सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने फिल्म निर्माता को लौटाए 6 करोड़

Vijay Deverakonda
ANI
रेनू तिवारी । Sep 5 2022 4:16PM

फिल्म की नाकामी का ठीकरा अब लगता है विजय देवरकोंडा के ही सिर पर फोड़ दिया गया है। फिल्म से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आयी हैं। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनीं फिल्म लाइगर का बजट लगभग 100 करोड़ था। जिसमें बड़ी संख्या में कलाकार और चालक दल शामिल थे, लेकिन सब व्यर्थ हो गया।

एक कहावत तो आपने सुनी होगी कि 'गेहूँ के साथ घुन भी पिसता है'... साउथ में जबरदस्त फिल्में देने वाले सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में कदम रखा, और लगातार फ्लॉप फिल्मों की कड़ी में अपना भी नाम जोड़ लिया। लाइगर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई। फिल्म में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आये थे। दोनों विजय देवरकोंडा ने अनन्या की ओवर एक्टिंग को काफी संभालने की कोशिश की लेकिन उनकी सभी कोशिशें नाकाम रही, कमजोर कहानी, खराब डायरेक्शन और कलाकारों की ओवर एक्टिंग ने फिल्म की लुटिया डुबो दी।

इसे भी पढ़ें: आखिर खान Netflix ने खरीद ही लिए Laal Singh Chaddha के राइट्स, जानें फ्लॉप होने के बाद कितने में बिकी फिल्म

फिल्म की नाकामी का ठीकरा अब लगता है विजय देवरकोंडा के ही सिर पर फोड़ दिया गया है। फिल्म से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आयी हैं। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनीं फिल्म लाइगर का बजट लगभग 100 करोड़ था। जिसमें बड़ी संख्या में कलाकार और चालक दल शामिल थे, लेकिन सब व्यर्थ हो गया। निर्माताओं ने जनता तक पहुंचने के लिए प्रचार में भी भारी निवेश किया, लेकिन वे दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। निर्माताओं के लिए भारी नुकसान हुआ। निर्माताओं के भारी नुकसान को देखते हुए विजय देवरकोंडा ने कथित तौर पर अपनी 6 करोड़ फीस फिल्म निर्माताओं को लौटा दी हैं। 

इसे भी पढ़ें: महेश भट्ट का असली नाम 'असलम' है, सोनी राजदान से शादी करने के लिए बदला था धर्म! कंगना रनौत का दावा

गीता गोविंदम अभिनेता ने नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता अपनी एक्टिंग फीस का एक हिस्सा प्रोड्यूसर्स को लगभग 6 करोड़ रुपये उनके नुकसान की भरपाई के लिए वापस दे दिए है। हांलाकि इस दावों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विजय द्वारा नुकसान की भरपाई की अफवाहें वायरल होने के बाद, प्रशंसकों ने इस तरह के विचारशील इशारे के लिए अभिनेता की प्रशंसा की।

विजय देवरकोंडा ने फिल्म में टाइटैनिक एमएमए फाइटर बॉक्सर की भूमिका निभाई, और अनन्या पांडे ने उनकी महिला प्रेमी की भूमिका निभाई। तेलुगु और हिंदी द्विभाषी फिल्म ने विजय की पहली अखिल भारतीय रिलीज़ को चिह्नित किया। इस फिल्म में विजय और अनन्या ने भी पहली बार एक साथ अभिनय किया था। लीगर में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसमें महान मुक्केबाज, माइक टायसन भी एक कैमियो भूमिका में हैं। फिल्म अब तक दुनियाभर में करीब 66 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़