जान्हवी और वाणी कपूर जैसी सेलिब्रिटीज को करना चाहते हैं डेट? ट्राई करें ये Dating App

Dating App For Celebs
एकता । Feb 9 2022 1:51PM

इन दिनों बॉलीवुड सितारों के बीच 'राया' नाम का एक डेटिंग ऐप काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस डेटिंग ऐप राया को द न्यू यॉर्क टाइम्स ने 'इलुमिनाती टिंडर' कहा है। फ़िल्मी गलियारों के कई फेमस और बड़े चेहरे इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इन दिनों बॉलीवुड सितारों के बीच 'राया' नाम का एक डेटिंग ऐप काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस डेटिंग ऐप राया को द न्यू यॉर्क टाइम्स ने 'इलुमिनाती टिंडर' कहा है। फ़िल्मी गलियारों के कई फेमस और बड़े चेहरे इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल हर कोई नहीं कर सकता। इस डेटिंग ऐप के नियम बाकी ऐप के मुकाबले काफी कड़े हैं। यह डेटिंग ऐप किसी की प्रोफाइल को स्‍वीकार, अस्‍वीकार करने और समयसीमा के साथ वेटिंग लिस्‍ट में डालने की सुविधा देता है। वेटिंग लिस्‍ट की सुविधा हफ्तों तक खींची जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: सूट से लेकर न्यूड होने तक का सफर, कैमरे के सामने कई बार ब्रा उतार चुकी हैं ये मिस इंडिया, अकेले में देखें तस्वीरें

द इंडियन एक्‍सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार, इस डेटिंग ऐप ने जान्हवी कपूर, वाणी कपूर, नेहा शर्मा, सोनल चौहान, अनुष्का रंजन, लिसा मिश्रा और एक प्रमुख फिल्म निर्माता जैसी कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों को अपनी ओर आकर्षित किया है क्योंकि यह सब अपनी पहचान को गुमनाम रखना चाहते हैं। यह डेटिंग ऐप मशहूर हस्तियों को ऐसी प्राइवेसी देती हैं जो उन्हें अन्य रेगुलर डेटिंग ऐप पर नहीं मिलेगी। 'राया' पर अन्य सदस्यों के नाम उजागर करना, किसी की प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट लेना या फिर इसके बारे में ट्वीट करना इसके मेंबर्स को काफी भारी पड़ सकता है और उनकी मेम्बरशिप कैंसिल की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: Karishma Tanna Viral Video: करिश्मा तन्ना के बोल्ड मूव्स से इंटरनेट पर मचा बवाल, देखें वायरल वीडियो

डेटिंग ऐप 'राया' को साल 2015 में डेनियल गेंडेलमैन ने लॉन्च किया था। यह एप्लीकेशन अब सिर्फ डेटिंग तक सिमित नहीं है बल्कि प्रोफेशनल नेटवर्किंग और सोशल डिस्कवरी को भी बढ़ावा दे रहा है। इस डेटिंग ऐप को सिर्फ iOS यूजर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। मीडिया खबरों के अनुसार, इस डेटिंग ऐप को जॉइन करने के लिए सेलिब्रिटीज के साथ साथ आम लोगों की भी काफी लंबी लिस्‍ट है। एक व्यक्ति इस डेटिंग ऐप की मेम्बरशिप के लिए 10,000 डॉलर तक देने को तैयार था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़