यह जानने को उत्सुक था कि हमारे आइकन्स को महान किसने बनाया: माधवन

was-curious-to-find-out-what-makes-our-icons-tick-r-madhavan
[email protected] । Sep 25 2018 5:11PM

अभिनेता आर माधवन का कहना है कि देश की महान शख्सियतों के जीवन को करीब से जानने की उत्सुकता ने उन्हें ‘मेगा आइकन्स’ शो करने के लिए प्रेरित किया ‘नेशनल जियोग्राफिक’ की पांच कड़ियां की सीरिज ‘मेगा आइकन्स’ में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम

नयी दिल्ली। अभिनेता आर माधवन का कहना है कि देश की महान शख्सियतों के जीवन को करीब से जानने की उत्सुकता ने उन्हें ‘मेगा आइकन्स’ शो करने के लिए प्रेरित किया ‘नेशनल जियोग्राफिक’ की पांच कड़ियां की सीरिज ‘मेगा आइकन्स’ में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन, तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और पहली महिला भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी किरण बेदी की कहानियां दिखाईं जाएंगी।

माधवन ने ‘पीटीआई’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ यह एक अलग किस्म का शो है, जिसके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सुना था। यह पांच महान लोगों का विश्लेषण करता है और उनके जीवन को गहराई में जाकर समझता है- ताकि यह पता लगा पाएं कि वे उनके आसपास के लोगों, स्थितियों की वजह से महान बने हैं या वे पैदा ही महान हुए थे। मैं यह जानने को बहुत उत्सुक था कि ऐसा क्या था जिसने उन्हें कुशल बनाया और वह क्या चीज थी जिससे वह ऐसे बने रहे।’’ ‘मेगा आइकन्स’ का पहला शो 24 सितंबर को प्रसारित हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़